ETV Bharat / state

Save Earth Cyclothon: मंत्री पीसी शर्मा ने चलाई साइकिल - मंत्री पीसी शर्मा ने चलाई साइकिल

राजधानी भोपाल में रविवार को save earth cyclothon का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने साइकिल चलाई.

Minister PC Sharma drove a bicycle
मंत्री पीसी शर्मा ने चलाMinister PC Sharma drove a bicycleई साइकिल
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:10 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया. मिंटो हॉल में धरती बचाने के संदेश के साथ save earth cyclothon का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंचे. इस आयोजन में save earth के साथ स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया गया. cyclothon मिंटो हाल से शुरू होकर डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, VIP रोड, लालघाटी चौराहा होते हुए वापस मिंटो हॉल पहुंचा.

मंत्री पीसी शर्मा ने चलाई साइकिल

भोपाल नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुद साइकिल चलाते नजर आए और धरती बचाओ के अलावा स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का भी संदेश दिया. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने अपना मेडिकल चेकप भी करवाया.

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया. मिंटो हॉल में धरती बचाने के संदेश के साथ save earth cyclothon का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंचे. इस आयोजन में save earth के साथ स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया गया. cyclothon मिंटो हाल से शुरू होकर डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, VIP रोड, लालघाटी चौराहा होते हुए वापस मिंटो हॉल पहुंचा.

मंत्री पीसी शर्मा ने चलाई साइकिल

भोपाल नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुद साइकिल चलाते नजर आए और धरती बचाओ के अलावा स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का भी संदेश दिया. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने अपना मेडिकल चेकप भी करवाया.

Intro:भोपाल मे धरती को बचाने के संदेश के साथ save earth cyclothon का आयोजन किया गया...cyclothon मे शामिल होने बड़ी संख्या मे भोपालवासी पहुंचे...save earth के साथ-साथ स्वच्छ भोपाल स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया गया.... cyclothon मिंटो हाल से शुरू हुई जो डिपो चौराहे,पॉलिटेक्निक चौराहा,VIP रोड ,लालघाटी चौराहा होते हुए मिंटो पहुंची.....Body:लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुद साईकल चलाते दिखाई दिए और सभी को धरती के प्रति जागरूक के साथ स्वच्छता और स्वस्थ रहने का संदेश दिया....इसके साथ ही पीसी शर्मा ने अपना मेडिकल चेकप भी करवाया....कार्यक्रम भोपाल नगर निगम की तरफ से आयोजित किया गया था भोपाल नगर निगम लगातार जनता को अवेरनेस के प्रोग्राम चलाता रहते जिससे शहरवासी Conclusion:स्वस्थ भी रहे और शहर स्वच्छ भी रहे....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.