भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया. मिंटो हॉल में धरती बचाने के संदेश के साथ save earth cyclothon का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंचे. इस आयोजन में save earth के साथ स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया गया. cyclothon मिंटो हाल से शुरू होकर डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, VIP रोड, लालघाटी चौराहा होते हुए वापस मिंटो हॉल पहुंचा.
भोपाल नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुद साइकिल चलाते नजर आए और धरती बचाओ के अलावा स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ भोपाल का भी संदेश दिया. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने अपना मेडिकल चेकप भी करवाया.