भोपाल| शिवपुरी जिले के करैरा स्थित जिला नगर पोखर आंगनबाड़ी केंद्र पर शौचालय का उपयोग रसोई के रूप में करने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसका असर देखने को मिला है. महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री इमरती देवी ने ये भी कहा की शौचालय में आंगनबाड़ी का खाना बनाए जाने का मामला गलत है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मामले की जांच कराने के लिए कहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र पर बनाए गए शौचालय का उपयोग रसोई के रूप में किए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है की ये मध्यप्रदेश के लिए शर्म की बात है कि प्रदेश के गरीब बच्चों का खाना शौचालयों में बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि घटना को लेकर इमरती देवी ने जिस तरह का बयान दिया है और घटना को सामान्य बताया है वो बेहद निंदनीय है. दरअसल इमरती देवी ने मामले की जांच कराने से पहले इस घटना को सामान्य बताया था.