भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, पिछले 6 माह से लोग कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहे हैं. वहीं ऐसी परिस्थितियों में राजनीतिक नेता अपने जन्मदिन तक को नहीं मना रहे हैं, कुछ दिनों पहले ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी अपने जन्मदिन पर समर्थकों से अपील की थी कि वह किसी भी तरह से उनके जन्मदिन पर कोई भी आयोजन ना करें.
कुछ इसी तरह से शिवराज सरकार में मंत्री ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि, उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का कोई भी आयोजन आयोजित नहीं किया जाए. वहीं देर रात मंत्री अरविंद भदौरिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
दरअसल सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का जन्मदिन 3 अक्टूबर को है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है, सखलेचा ने कहा कि देशभर में लोग कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जरुरत है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की साथ ही शासन की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की.
उन्होंने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, किसी भी कारणवश अगर घर से निकलना भी पड़े तो मास्क अवश्य लगाएं. अपने हाथों को सैनेटाइज कर आवश्यक सावधानियां बरतें. इस तरह की विषम परिस्थितियों में सभी को एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है यही वजह है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में वह अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिए हैं. साथ ही समर्थकों से भी अपील की है कि वह किसी भी तरह का आयोजन ना करें.