भोपाल | नवरात्रि के त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए मंदिरों को विशेष साज सज्जा के सजाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को मद्दे नजर रखते हुए कमर कस ली है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
मंत्री पीसी शर्मा और सीहोर एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने सीहोर जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन के साथ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. धर्मस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. दर्शन-व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
इस बार प्रशासन की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. नवरात्र के समय प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग की टीम 24 घंटे यहां पर मौजूद रहेगी. नवरात्र में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम पैनल बारीकी से हर कैमरे पर नजर रखी जाएगी. इस बीच किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा.
सीहोर के सलकनपुर मंदिर में विशेष तैयारियां चल रही है. पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर के दर्शन के लिए नवरात्र में लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखेगा. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. नवरात्रि से पहले ही प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा सलकनपुर पहुंचे यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने मंदिर पहुंचकर सलकनपुर स्थित मां के दर्शन भी किए और उनकी आरती उतारी. मंदिर परिसर में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से तैयारी करने के लिए कहा है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.