भोपाल। मध्यप्रदेश के बाहर फंसे मजदूर जल्द अपने-अपने घर भेजे जाएंगे. इस मामले में स्वास्थ्य व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के पनवेल से रीवा तक के लिए आज एक ट्रेन रवाना होगी, जबकि एक ट्रेन हैदराबाद से कटनी के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही दिल्ली से भी एक दो दिन में एक ट्रेन चलाई जाएगी.
एक दो दिन में एक ट्रेन कालीकट, केरल से भोपाल के लिए रवाना होगी. वही हरियाणा के रेवाडी से भी सागर तक एक ट्रेन आयेगी. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अब तक प्रदेश सरकार 70 हजार मजदूरों को ला चुकी है और 3 लाख ई पास के लिए आवदेंन अभी तक आ चुकें है और सभी को तीन दिन के अंदर पास जारी कर दिए जाएंगे.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानों की गेहूं खरीदी पर कहा की 8 लाख किसानों से अभी तक गेंहू खरीदा जा चुका है और साथ ही 175 करोड़ रुपए किसानों के खाते में गेंहू खरीदी की रकम भेजी जा चुकी है.