भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के बीच कार्य विभाजन कर संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जल्द ही विभागों का भी बंटवारा किया जाएगा.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी करेंगे, फिलहाल सरकार का पूरा फोकस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और किसानों पर है. तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोविंद सिंह राजपूत को ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं मीना सिंह को रीवा शहडोल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदा पुरम संभाग की जिम्मेदारी मिली है.