भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि, संकट की इस घड़ी में मजदूरों के संयम को वे सलाम करते हैं. आज प्रदेश में मनरेगा के जरिए करीब 8 लाख मजदूरों को रोजगार देने की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा, प्रदेश की शिवराज सरकार को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की चिंता है. लिहाजा उन्हें वापस लाने की पहल भी शुरु हो चुकी है. इसी कड़ी में राजस्थान से मजदूरों को वापस लाया गया है.
किसानों लिए काम कर रही शिवराज सरकार
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही प्रस्ताव था कि, गेहूं की खरीदी शुरु की जाए. इस दौरान कहा जा रहा था कि, मंडियों में भीड़ होगी, भगदड़ मच जाएगी. लेकिन आज करीब 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. इसकी पहल छोटे किसानों से शुरु की गई थी. जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से उपजे संकट से प्रदेश को उभारने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है. जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है.