भोपाल। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले पर सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में पिछली सरकार के ही लोग शामिल हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक मंत्री इसमें शामिल नहीं है.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्रियों के खेल हैं. कमलनाथ सरकार का कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है और ही कोई भी जनप्रतिनिधि लिप्त नहीं है.
कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह खेल पुरानी सरकार का है. पिछली सरकार 15 सालों से यह खेल खेलती आई है.