भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश के चलते गंभीर स्थिति बनी हुई है. खासकर मंदसौर और नीमच जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हालात का जायजा लेने मंदसौर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार के इंतजामों पर सवाल खड़ा किया है और इन्हें नाकाफी बताया है.
जिस पर कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर,नीमच समेत कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ उनकी मदद में जुटा है, यह समय किसानों के लिए भी बड़ा संकट का समय है, लेकिन इस वक्त उनकी मदद के बजाए शिवराज राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं. थोड़ी तो शर्म किया करो शिवराज जी.
-
मप्र के मंदसौर नीमच समेत कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ उनकी मदद में जुटा है, यह समय किसानों के लिए भी बड़ा संकट का समय है, लेकिन इस वक्त उनकी मदद के बजाए @ChouhanShivraj राजनैतिक रोटियां सेख रहे है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- थोड़ी तो शर्म किया करो शिवराज जी..।
">मप्र के मंदसौर नीमच समेत कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ उनकी मदद में जुटा है, यह समय किसानों के लिए भी बड़ा संकट का समय है, लेकिन इस वक्त उनकी मदद के बजाए @ChouhanShivraj राजनैतिक रोटियां सेख रहे है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) September 16, 2019
- थोड़ी तो शर्म किया करो शिवराज जी..।मप्र के मंदसौर नीमच समेत कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, शासन-प्रशासन मुस्तैदी के साथ उनकी मदद में जुटा है, यह समय किसानों के लिए भी बड़ा संकट का समय है, लेकिन इस वक्त उनकी मदद के बजाए @ChouhanShivraj राजनैतिक रोटियां सेख रहे है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) September 16, 2019
- थोड़ी तो शर्म किया करो शिवराज जी..।
इसके अलावा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह तब कहां थे, जब मंदसौर में 7 किसानों पर गोलियां दागी गई थी. तब कहां थे, जब टीकमगढ़ में किसानों को नग्न कर पीटा गया था और तब कहां थे, जब उनके गृह जिले में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की थी. इसके अलावा अरुण यादव ने शिवराज सिंह के पास बाढ़ के गंभीर हालातों में भी माइक पहुंच जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि यह वास्तविक आंसू हैं या फिर वही चिर परिचित नौटंकी.
-
आश्चर्य तो इस बात का है कि किसानों को लेकर झूठे आंसू बहा रहे शिवराज के पास खेतों के कीचड़ में "माइक" कहाँ से आ रहा है!
— Arun Yadav (@MPArunYadav) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह किसानों के प्रति उनके वास्तविक आंसू है या चिरपरिचित नौटंकी ?@digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/C3r98Simwv
">आश्चर्य तो इस बात का है कि किसानों को लेकर झूठे आंसू बहा रहे शिवराज के पास खेतों के कीचड़ में "माइक" कहाँ से आ रहा है!
— Arun Yadav (@MPArunYadav) September 16, 2019
यह किसानों के प्रति उनके वास्तविक आंसू है या चिरपरिचित नौटंकी ?@digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/C3r98Simwvआश्चर्य तो इस बात का है कि किसानों को लेकर झूठे आंसू बहा रहे शिवराज के पास खेतों के कीचड़ में "माइक" कहाँ से आ रहा है!
— Arun Yadav (@MPArunYadav) September 16, 2019
यह किसानों के प्रति उनके वास्तविक आंसू है या चिरपरिचित नौटंकी ?@digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/C3r98Simwv