भोपाल। जिले के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने देर शाम मंत्रालय पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में पिछले लंबे समय से लंबित चली आ रही सभी मांगों का जिक्र है.
जयवर्धन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों को लेकर भरोसा दिलाया है कि इस पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जायेगा. 2006 के बाद सफाई कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं किया गया है जिस पर दोबारा नियमितिकरण करने पर सरकार पर विचार करेगी .उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों के नौकरी पर होने के बावजूद किसी एक की मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान पर विचार भी किया जाएगा .
सफाई कर्मचारियों से वहीं काम लिया जाएगा, जिस काम के लिए उनकी भर्ती हुई है. साथ ही सफाई कर्मचारी की आयु 50 वर्ष होने पर 20 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उसके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने पर विचार किया जायेगा .
अपनी मांगों को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह से मिले सफाई कर्मचारी, मांग जल्द पूरी होने का मिला आश्वासन - स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
राजधानी के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात अपनी लंबित चल रही मांगों का मांग पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलते हुए उनकी मांगों को पूरी करने का वादा किया है.
भोपाल। जिले के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने देर शाम मंत्रालय पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में पिछले लंबे समय से लंबित चली आ रही सभी मांगों का जिक्र है.
जयवर्धन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों को लेकर भरोसा दिलाया है कि इस पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जायेगा. 2006 के बाद सफाई कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं किया गया है जिस पर दोबारा नियमितिकरण करने पर सरकार पर विचार करेगी .उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों के नौकरी पर होने के बावजूद किसी एक की मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान पर विचार भी किया जाएगा .
सफाई कर्मचारियों से वहीं काम लिया जाएगा, जिस काम के लिए उनकी भर्ती हुई है. साथ ही सफाई कर्मचारी की आयु 50 वर्ष होने पर 20 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उसके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने पर विचार किया जायेगा .
भोपाल | अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने देर शाम मंत्रालय पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से मुलाकात की . मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अपना मांग पत्र भी सौंपा है . जिसमें उन्होंने लंबे समय से लंबित चली आ रही उन सभी मांगों का जिक्र किया है . नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा . साथ ही सरकार सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी विचार करेगी . बैठक में विधायक आरिफ मसूद, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास पी. नरहरि, एडिशनल कमिश्नर स्वतंत्र सिंह और उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह उपस्थित थे .
Body: इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों के चरणबद्ध तरीके से नियमितीकरण पर विचार किया जायेगा . सफाई कर्मचारियों का वर्ष 2006 के बाद नियमितीकरण नहीं किया गया है . सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा को भी समाप्त किया जायेगा.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रस्तुत माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर जल्द निर्णय लिया जायेगा . उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों के नौकरी पर होने के बावजूद किसी एक की मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान पर विचार करेंगे. सफाई कर्मचारियों से वही काम लिया जाये, जिस काम के लिए उनकी भर्ती हुई है. मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी की आयु 50 वर्ष होने पर 20 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उसके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने पर विचार किया जायेगा . प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास योजना में सफाई कर्मचारियों को भी आवास देने, सफाई कामगार वित्त विकास निगम बनाने और सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर स्थित सामाजिक मंगल भवन को वाल्मीकि समाज पंचायत को देने के संबंध में आदिम जाति कल्याण मंत्री से चर्चा करेंगे . सफाई कर्मचारी स्वच्छता अभियान में प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायें. Conclusion:अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन झा का कहना है कि आज नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से विधायक आरिफ मसूद के साथ मुलाकात हुई है और उन्होंने हमारी 15 सूत्रीय मांगों का निराकरण कर दिया है . इन सभी मांगों को 3 माह के अंदर पूरा किया जाएगा . मंत्री जयवर्धन सिंह ने आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ राजधानी के सफाई कर्मचारियों को बहुत जल्दी 25 दिवसीय प्रथा से समाप्त कर दिया जाएगा और उनके नियमितीकरण का रास्ता भी सरकार के द्वारा बनाया जाएगा .