भोपाल। स्वच्छता अभियान के तहत देशभर में केंद्र सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर का उपयोग किया है. वहीं उनके चश्मे का भी इस्तेमाल स्वच्छता अभियान आईकॉन के तौर पर किया जा रहा है, लेकिन स्वच्छता की आइकॉन का इस्तेमाल शौचालय और कुछ गंदी जगह पर किए जाने से प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह नाराज हैं. उनका मानना है कि इस तरह की जगह पर महात्मा गांधी के चित्र या फिर उनके चश्मे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी के राज में महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है. गांधी केवल हिंदुस्तान के नेता नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नेताओं में सर्वश्रेष्ठ के तौर पर गिने जाते हैं. आज भी दुनिया के सभी देशों में उनकी महापुरुष के रूप में गिनती होती है. कई देशों में आज भी उनके चित्र और प्रतिमाओं का अनावरण किया जाता है, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में महात्मा गांधी के हत्यारों को प्रतिष्ठित किया जा रहा है. ऐसे लोगों का सम्मान हो रहा है और उनके मंदिर बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि अब तक बीजेपी ने ऐसे लोगों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी के कथनी और करनी में काफी अंतर है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी का सम्मान इसलिए कर रहे हैं, ताकि दुनिया में उनकी वाहवाही बनी रहे, वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी को अपमानित करने वालों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.