भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बेतुके बयान पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत की बात करते हैं और दूसरी तरफ उन्हीं के सांसद ऐसे बयान देकर प्रधानमंत्री को तवज्जो नहीं देते हैं.
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह बीजेपी के आपसी झगड़े हैं, जो अब सड़क पर आ गए हैं. बीजेपी के आपस में मतभेद हैं इसके चलते ही इस तरह के बयान सामने आते हैं. सभी जनप्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास और स्वच्छता के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयानों पर प्रधानमंत्री मोदी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं इसका उदाहरण इंदौर वाली घटना है.
आपको बता दें अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली भोपाल लोकसभा सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बोल एकबार फिर बिगड़ गए हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक बेतुका बयान दिया है. मध्य प्रदेश के सीहोर में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सफाई कराने के सवाल पर कहा कि हम सांसद नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं.