ETV Bharat / state

गोविंद सिंह की पदयात्रा पर मंत्री बृजेन्द्र का सवाल, 'क्या पहले नहीं होते थे अवैध खनन'

खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने गोविंद सिंह की अवैध खनन के खिलाफ की जा रही पदयात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने पूछा कि, क्या पहले अवैध खनन नहीं होते थे. ये पद यात्रा पहले क्यों नहीं की.

Mining Minister Brijendra Pratap Singh
खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:28 PM IST

भोपाल। डॉक्टर गोविंद सिंह की अवैध खनन के खिलाफ की जा रही पदयात्रा पर खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि, क्या पहले अवैध खनन नहीं होता था. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस तो हमेशा ही अवैध उत्खनन के मुद्दे को उठाती रही है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई योजना नहीं बनाई. खुद कभी सरकार में रहते हुए इस पर रोक नहीं लगा पाए, अब पद यात्रा क्यों निकाल रहे हैं.

खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

उन्होंने कहा कि, हमारे विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए एक जांच दल बनाया है, जिसमें कई शिकायतें भी आ रही हैं. अब तक जितनी भी शिकायतें आई हैं, उन सब पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने गोविंद सिंह की पदयात्रा पर कहा कि, रेत उत्खनन तो कब से चला रहा है और हमेशा इस पर केवल बीजेपी ने ही लगाम लगाई है. अगर यही यात्रा पहले निकाली होती तो शायद नदियों में इतना और खनन ना हो पाता, उन्होंने कहा कि, खनिज विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए कई रणनीतियां बना रहा है. इस पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी, जिसके लिए जांच दल अपनी कार्रवाई कर रहा है.

बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि, लेबर पॉलिसी पर काम किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के जो प्रवासी मजदूर हैं या जो लॉकडाउन में बेरोजगार हुए हैं, उन्हें रोजगार एप के तहत रोजगार दिया जाएगा, जिसमें कई ऐसे लोगों के आवेदन आ चुके हैं, जो लॉकडाउन की अवधि में बेरोजगार हुए या जो प्रवासी मजदूर थे, जिनका रोजगार उनसे छिन गया, ऐसे कई आवेदन इस एप पर आ चुके हैं. ये पॉलिसी जल्द प्रदेश में लागू की जाएगी.

भोपाल। डॉक्टर गोविंद सिंह की अवैध खनन के खिलाफ की जा रही पदयात्रा पर खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि, क्या पहले अवैध खनन नहीं होता था. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस तो हमेशा ही अवैध उत्खनन के मुद्दे को उठाती रही है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई योजना नहीं बनाई. खुद कभी सरकार में रहते हुए इस पर रोक नहीं लगा पाए, अब पद यात्रा क्यों निकाल रहे हैं.

खनन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

उन्होंने कहा कि, हमारे विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए एक जांच दल बनाया है, जिसमें कई शिकायतें भी आ रही हैं. अब तक जितनी भी शिकायतें आई हैं, उन सब पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने गोविंद सिंह की पदयात्रा पर कहा कि, रेत उत्खनन तो कब से चला रहा है और हमेशा इस पर केवल बीजेपी ने ही लगाम लगाई है. अगर यही यात्रा पहले निकाली होती तो शायद नदियों में इतना और खनन ना हो पाता, उन्होंने कहा कि, खनिज विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए कई रणनीतियां बना रहा है. इस पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी, जिसके लिए जांच दल अपनी कार्रवाई कर रहा है.

बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि, लेबर पॉलिसी पर काम किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के जो प्रवासी मजदूर हैं या जो लॉकडाउन में बेरोजगार हुए हैं, उन्हें रोजगार एप के तहत रोजगार दिया जाएगा, जिसमें कई ऐसे लोगों के आवेदन आ चुके हैं, जो लॉकडाउन की अवधि में बेरोजगार हुए या जो प्रवासी मजदूर थे, जिनका रोजगार उनसे छिन गया, ऐसे कई आवेदन इस एप पर आ चुके हैं. ये पॉलिसी जल्द प्रदेश में लागू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.