भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों को प्रदेश सरकार उनके राज्य पहुंचाने का काम लगातार कर रही है. इसी कड़ी में आज इंदौर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलकर बैरागढ़ संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां से पहले से अपने राज्य लौटन के लिए पंजीकरण कराने वाले प्रवासी मजदूरों को श्रमिक ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा गया. इस ट्रेन से 302 यात्रियों को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से वर्धमान पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान अपने राज्य लौट रहे श्रमिक बेहद खुश नजर आए.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों के फंसे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश सरकार उनके घर पहुंचाने का काम लगातार कर रही है. इसी कड़ी में आज 302 यात्रियों को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से वर्धमान पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया. इन मजदूरों ने पहले से ही अपने राज्य वापस जाने के लिए पंजीकरण कराया था.
तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बताया कि लॉकडाउन के वजह से इंदौर और भोपाल में फंसे श्रमिकों को ट्रेनों से उनके गृह राज्य भेजने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी श्रमिकों की जांच की कराई जा रही है. जिसके बाद रेलवे स्टेशन से सभी प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी श्रमिक मजदूरों की मदद करते नजर आए. बता दें कि एनडीआरएफ की टीम राजधानी में श्रमिक मजदूरों की मदद कर रही है और उन्हें पानी से लेकर भोजन तक की व्यवस्था एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा है.