ETV Bharat / state
एमपी में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर , मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया - etv भारत
प्रदेश भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किये है.
एमपी में जारी रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
By
Published : Sep 14, 2019, 12:02 PM IST
भोपाल | प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में लगातार रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है . मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन और मौसम इसी तरह का बना रह सकता है. कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में जारी रहेगी भारी बारिश प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान करीब 1 जून से 13 सितंबर तक 33 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है तो वहीं 16 जिलों में सामान्य और शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है. सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सर्वाधिक कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है.⦁ इन जिलों में जारी रेड अलर्ट-
धार , इंदौर , झाबुआ , खंडवा , खरगोन , अलीराजपुर , बैतूल, होशंगाबाद , हरदा, देवास , राजगढ़ , सीहोर , विदिशा, और सागर. भोपाल , रायसेन , आगर मालवा , अनूपपुर , डिंडोरी , अशोकनगर , शिवपुरी जबलपुर नरसिंहपुर , मंडला , बालाघाट , सिवनी , छतरपुर , पन्ना , दमोह , गुना , रतलाम , शाजापुर और रीवा.
⦁ सामान्य वर्षा वाले जिले
डिंडोरी , छिंदवाड़ा , उमरिया , अनूपपुर, छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी, मुरैना , भिंड , रीवा , कटनी , बालाघाट , सतना, ग्वालियर , दतिया और पन्ना है .इसके अलावा सामान्य से कम वर्षा वाले जिले शहडोल और सीधी है.
भोपाल | प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में लगातार रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है . मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन और मौसम इसी तरह का बना रह सकता है. कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में जारी रहेगी भारी बारिश प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान करीब 1 जून से 13 सितंबर तक 33 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है तो वहीं 16 जिलों में सामान्य और शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है. सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सर्वाधिक कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है.⦁ इन जिलों में जारी रेड अलर्ट-
धार , इंदौर , झाबुआ , खंडवा , खरगोन , अलीराजपुर , बैतूल, होशंगाबाद , हरदा, देवास , राजगढ़ , सीहोर , विदिशा, और सागर. भोपाल , रायसेन , आगर मालवा , अनूपपुर , डिंडोरी , अशोकनगर , शिवपुरी जबलपुर नरसिंहपुर , मंडला , बालाघाट , सिवनी , छतरपुर , पन्ना , दमोह , गुना , रतलाम , शाजापुर और रीवा.
⦁ सामान्य वर्षा वाले जिले
डिंडोरी , छिंदवाड़ा , उमरिया , अनूपपुर, छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी, मुरैना , भिंड , रीवा , कटनी , बालाघाट , सतना, ग्वालियर , दतिया और पन्ना है .इसके अलावा सामान्य से कम वर्षा वाले जिले शहडोल और सीधी है.
Intro:अब तक 33 जिलों में सामान्य से अधिक हुई वर्षा अभी भी बारिश के बने हुए हैं हालात
भोपाल | प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में भी लगातार रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है . मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन और मौसम इसी तरह का बना रह सकता है . कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा . राजधानी में शनिवार सुबह भी रिमझिम बारिश का सिलसिला देखने को मिला है . प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान करीब 1 जून से 13 सितंबर तक 33 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है तो वहीं 16 जिलों में सामान्य एवं शेष जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज हुई है . सर्वाधिक वर्षा मंदसौर जिले में और सर्वाधिक कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज की गई है .
Body:सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मंदसौर , नीमच , आगर मालवा , भोपाल , राजगढ़ , रायसेन , शाजापुर , झाबुआ , सीहोर , रतलाम , खंडवा , बुरहानपुर , नरसिंहपुर , गुना , बड़वानी , विदिशा , इंदौर , उज्जैन , होशंगाबाद , देवास , हरदा , जबलपुर , मंडला , अशोकनगर , सिवनी , धार , सागर , अलीराजपुर , खरगोन दमोह , बैतूल , सिंगरौली और श्योपुरकला रहे हैं .
Conclusion:सामान्य वर्षा वाले जिले डिंडोरी , छिंदवाड़ा , उमरिया , अनूपपुर, छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी, मुरैना , भिंड , रीवा , कटनी , बालाघाट , सतना, ग्वालियर , दतिया और पन्ना है .इसके अलावा सामान्य से कम वर्षा वाले जिले शहडोल और सीधी है .
प्रतिवेदित दिवस में 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा नीमच , राजगढ़ , रायसेन , शाजापुर, सीहोर , गुना ,विदिशा, इंदौर , होशंगाबाद , हरदा , सागर , छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी और कटनी में दर्ज की गई है .इनमें सर्वाधिक कटनी में 102.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है .
मौसम विभाग के अनुसार अनूपपुर , डिंडोरी , जबलपुर , नरसिंहपुर , मंडला , बालाघाट , सिवनी, दमोह और रीवा जिले में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है . उमरिया में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है . मौसम विभाग के द्वारा 14 जिले धार , इंदौर , झाबुआ , खंडवा , खरगोन , अलीराजपुर , बैतूल, होशंगाबाद , हरदा, देवास , राजगढ़ , सीहोर , विदिशा, और सागर में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वही 19 जिले भोपाल , रायसेन , आगर मालवा , अनूपपुर , डिंडोरी , अशोकनगर , शिवपुरी जबलपुर नरसिंहपुर , मंडला , बालाघाट , सिवनी , छतरपुर , पन्ना , दमोह , गुना , रतलाम , शाजापुर और रीवा में येलो अलर्ट जारी किया गया है .