भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी भोपाल में अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है.
सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पहुंचे. जहां लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इस बैठक के बाद सभी नेता सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आवास पर पहुंचे. जहां लगभग 1 घंटे तक बैठक करने के बाद सभी नेता बाहर निकले.
जिसके बाद खबर आई की शिवराज सिंह बीजेपी विधायकों से मिलने गुरुग्राम के मानेसर पहुंच गए हैं. वहीं शाम 5:30 बजे के लगभग गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म हो गई है. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान और नरेंद्र सिंह तोमर घर से बाहर निकल गए हैं.
जिस तरह से बीजेपी नेताओं की मैराथन मीटिंग जारी है. उससे यही लगता है कि कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. और इसके लिए सारे दांव-पेंच लगायें जा रहे हैं.