भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह के बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे, जिसे लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड मैदान पर सादे समारोह में झंडा वंदन करेंगे, वहीं अन्य जिलों में झंडा वंदन करने की जवाबदारी समस्त कलेक्टरों को सौंपी गई है. इस दौरान सभी मंत्री गण राजधानी भोपाल में ही उपस्थित रहेंगे, कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी व्यवस्थाओं का दौर शुरू हो गया है . वहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक में जनसंपर्क आयुक्त, सचिव सामान्य प्रशासन, आकाशवाणी, दूरदर्शन तथा राज्य सत्कार अधिकारी एवं एनआईसी के अधिकारी उपस्थित रहे हैं. इस बैठक के दौरान राजधानी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की व्यवस्था एवं दिए जाने वाले आमंत्रण कार्यक्रम और सीधा प्रसारण को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, व्यवस्थाएं इस तरह से बनाई जाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया जा सके. क्योंकि इस साल बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे, इसके अलावा स्कूली बच्चे जो परेड निकलती थी वो भी आयोजित नहीं की जाएगी.
आज मंत्रालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक बुलाई गई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी. इस बैठक के दौरान शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही कार्य योजना बनाने के निर्देश मुख्य सचिव अधिकारियों को देंगे.
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, वित्त, संस्कृति, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, सचिव खेल एवं युवक कल्याण, आयुक्त जनसम्पर्क, सचिव वन, सचिव संस्कृति,सचिव विमानन, आयुक्त भोपाल संभाग, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त लोक शिक्षण, संचालक एनसीसी, कलेक्टर जिला भोपाल, आयुक्त नगर निगम भोपाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे.