भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ गुरुवार को मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की. इसमें मेडिकल टीचर्स ने कई समस्याओं को लेकर मंत्री विश्वास सारंग को अवगत कराया. मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल टीचर्स को चाइल्ड केयर लीव देने का आश्वासन दिया.
मंत्री ने कहा इस महीने के अंत तक यानी नए साल में चिकित्सक शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव दी जाएगी, इसके साथ ही उनकी अन्य मांगों पर भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आश्वासन दिया कि नए साल में मेडिकल टीचर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.
वित्तीय कठनाइयों को किया जाएगा दूर
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल टीचर्स को भरोसा दिलाया है कि चाइल्ड केयर लिव के लिए नय साल में प्रस्ताव दे दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने, आयुष्मान योजना का मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को लाभ मिलने, समयमान वेतनमान का लाभ, सातवें वेतनमान में 8 साल में सहायक अध्यापक से एसोसिएट प्रोफेसर बनाने आदि मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही एक बैठक कर इन मांगों की पूर्ति में आने वाली वित्तीय कठिनाइयों को दूर कर लिया जाएगा.
दो दिवसीय मंथन के बाद बनेगा रोड मैप
इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों का उपचार के साथ शिक्षा और शोध में भी उच्च स्तर पर अध्ययन करने के लिए जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में दो दिवसीय मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से लेकर वार्ड बॉय तक के प्रतिनिधित्व वाले समर्थन में तकरीबन 10 से 12 ग्रुप होंगे. हर स्तर पर अनुभव सिर्फ मंथन के बाद जो परिणाम होंगे, उनके आधार पर अगले 5 सालों का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
नए साल के पहले तीन माह में होगी नर्सों की भर्ती
चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस महीने के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों का दो-दो दिन निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले 3 माह में रिक्त पदों पर नर्सों की भर्ती भी की जाएगी.