भोपाल। सीएम शिवराज और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर एक और कांग्रेस जहां सवाल उठा रही है, तो वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्मज्ञान हो गया है. इसलिए ही इस तरह की बातें कर रही है. मंत्री के अनुसार, सीएम, प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश में करोना काल में किए गए कार्यों का ब्यौरा रखेंगे.
बीजेपी ने बताया सामान्य मुलाकात
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी जहां इसे सामान्य मुलाकात के साथ ही प्रदेश में किए गए बेहतर कार्यों की दृष्टिगत बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इस मुलाकात को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है.
कांग्रेस ने बताया पार्टी में मतभेद
कांग्रेस ने इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि, बीजेपी में उठे आपसी मतभेद के चलते पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया है. कांग्रेस के आरोपों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेताओं को दिव्यज्ञान हो गया है.
पेट्रोल-डीजल के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रही CONGRESS: विश्वास सारंग
'कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें'
सारंग ने कहा कि, 'अगर कांग्रेस नेताओं को इतना ही दिव्यज्ञान होता है, तो दिग्विजय सिंह को समझाएं की आर्टिकल 370 पर देश तोड़ने का काम न करें. कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें तो ज्यादा अच्छा होगा.