भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा से जुड़े हुए सभी विषयों की गुणवत्ता, समय सीमा में सभी परीक्षाओं का निष्पादन और समय सीमा में ही उनका परिणाम आना यह हमारी प्राथमिकता है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटीज के माध्यम से बहुत विषयों पर अव्यवस्था देखने को मिली है. मैंने निर्देश दिए थे कि एक तय समय सीमा में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए और इसलिए अलग-अलग स्तर पर जो समस्याएं आती है. उनका निदान करने का हम प्रयास कर रहे हैं. मेडिकल यूनिवर्सिटी की सुव्यवस्था के लिए हमने अलग-अलग स्तर पर कार्य करना शुरू किया है.
कोरोना संक्रमण ने कई तरह की गतिविधियों पर कुछ समय के लिए एक तरह से गतिरोध पैदा कर दिया था, जो अब धीरे-धीरे फिर से एक बार शुरू हो रही है. इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ. कई परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई और जो परीक्षाएं हुई भी उनके परिणाम नहीं आए हैं. मेडिकल कॉलेजों में भी यहीं हाल रहे. चिकित्सा शिक्षकों के कोविड ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण मेडिकल कॉलेज में हुई परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए.
इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम भी काफी समय तक अटका रहा जो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के हस्तक्षेप के बाद जारी किया गया. अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर के छात्र आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे और फाइनल ईयर का अटका रिजल्ट घोषित होने पर दिया उन्हें धन्यवाद दिया.