लखनऊ/भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में अब पहले से काफी सुधार आया है. मेदांता के डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, अभी उन्हें डायबिटीज की वजह से सांस लेने में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने मीडिया से बातचीत में राज्यपाल लालजी टंडन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, जब वे भर्ती हुए थे, उस समय उनको तेज बुखार था. साथ ही जांचों में ये पाया गया कि, उनके फेफड़ों और लीवर में भी परेशानी थी, जिसके बाद लिवर बॉयोप्सी भी की गई. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बाद राज्यपाल को आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) भी हुआ है.
मेदांता डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, लालजी टंडन को काफी समय से डायबिटीज है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इस कारण से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके मुताबिक लालजी टंडन की हालत में अब पहले से काफी सुधार है. सभी अंग सुचारू रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन डायबिटीज की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है.
ये भी पढे़ं: मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालजी टंडन को देखने के लिए 16 जून को लखनऊ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जाना था. फिलहाल, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.