ETV Bharat / state

पिछले 4 साल से नहीं हो पा रही टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग, कई बार हो चुकी हैं आगजनी की घटनाएं - bhopal

टिंबर मार्केट में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं और उसे विस्थापित करने का काम पिछले 4 साल से महापौर अलोक शर्मा कर रहे हैं, लेकिन आज तक वो ये काम पूरा नहीं कर पाए.

mayor-alok-sharma-is-not-able-to-shift-timber-market-for-last-4-years
पिछले 4 साल से नहीं हो पा रही टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 8:07 AM IST

भोपाल। राजधानी के बीचो-बीच बने टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग का काम महापौर आलोक शर्मा द्वारा किया जा है, लेकिन 4 साल से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी ये काम पूरा नहीं हुआ है.

पिछले 4 साल से नहीं हो पा रही टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग

महापौर बनते ही आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता से कई वादे किए थे. उनके कार्यकाल के कई साल गुजर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे कही भी कारगर शाबित नहीं हुए हैं. शहर के रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच बना टिंबर मार्केट कई बार आगजनी की बड़ी घटनाओं का कारण बन चुका है. उसके बावजूद भी प्रशासन अभी भी किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

महापौर आलोक शर्मा से जब मार्केट की शिफ्टिंग के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि ये मामला राज्य शासन के स्तर पर है. जगह और सुविधा देने का काम पूरा हो जाएगा तब टिंबर मार्केट शिफ्ट होगा. वहीं विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि वो टिंबर एसोसिएशन और व्यापारियों से मीटिंग करके मामले का हल निकालेंगे.

भोपाल। राजधानी के बीचो-बीच बने टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग का काम महापौर आलोक शर्मा द्वारा किया जा है, लेकिन 4 साल से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी ये काम पूरा नहीं हुआ है.

पिछले 4 साल से नहीं हो पा रही टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग

महापौर बनते ही आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता से कई वादे किए थे. उनके कार्यकाल के कई साल गुजर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे कही भी कारगर शाबित नहीं हुए हैं. शहर के रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच बना टिंबर मार्केट कई बार आगजनी की बड़ी घटनाओं का कारण बन चुका है. उसके बावजूद भी प्रशासन अभी भी किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

महापौर आलोक शर्मा से जब मार्केट की शिफ्टिंग के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि ये मामला राज्य शासन के स्तर पर है. जगह और सुविधा देने का काम पूरा हो जाएगा तब टिंबर मार्केट शिफ्ट होगा. वहीं विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि वो टिंबर एसोसिएशन और व्यापारियों से मीटिंग करके मामले का हल निकालेंगे.

Intro:राजधानी भोपाल के बीचो-बीच बने टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग का काम महापौर आलोक शर्मा के साढे 4 साल से ज्यादा का कार्यकाल गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है...आग के ढेर पर राजधानी भोपाल बैठा हुआ लेकिन उसके बावजूद भी निगम या जिला प्रशासन आग बंदकर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुआ है....


Body:महापौर बनते ही आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता से कई वादे किए थे लेकिन उनके कार्यकाल के साल दर साल गुजरते गए जो वादे थे वह सिर्फ वादे ही रह गए हैं हम बात कर रहे हैं शहर के रिहायशी इलाके के बीचो-बीच बने टिंबर मार्केट की जो कई बार आगजनी की बड़ी घटनाओं का कारण बन चुका है उसके बावजूद भी प्रशासन अभी भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.... महापौर आलोक शर्मा से जब मार्केट की शिफ्टिंग के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि यह मामला राज्य शासन के स्तर पर है जगह और सुविधा देने का काम पूरा हो जाएगा तब टिंबर मार्केट शिफ्ट होगा....

बाइट आलोक शर्मा महापौर भोपाल


Conclusion:बताया जाता है कि शहर में 120 आरा मशीन और पीठे संचालित हैं... इनमें से 90 फीसदी पीठे और आरा मशीन मशीनें बरखेड़ा, पुल बोगदा, छोला, भारत टॉकीज,छावनी, मंगलवारा में स्थित है.... जो रिहायशी इलाके हैं इनकी शिफ्टिंग की जाती है तो तीन लाख आबादी को रोजाना दिन-रात की शोर-शराबे ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी... इस मामले में नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता का कहना कि टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी...


बाइट, विजय दत्ता, नगर निगम कमिश्नर

पहले भी प्रशासन की बैठकों में चांदपुर में 18 एकड़ जमीन मार्केट के कारोबारियों को दी गई यहां पर 10, 6 और 4 हजार वर्ग मीटर के प्लॉट का कारोबारियों का आवंटित होंगे.... यहां पर 12 एकड़ जमीन डेवलपमेंट के लिए आरक्षित की जाएगी.... वहीं टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग के बारे में जब स्थानीय विधायक आरिफ मसूद से पूछा गया तो उनका कहना है कि मुझे इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है... लेकिन चाहूंगा कि मार्केट वालों को भरोसे में लेकर शिफ्ट किया जाए शहर वासियों के लिए टिंबर मार्केट की दिक्कत है लेकिन जब शिफ्टिंग का काम हो तो पूरी तरह से हो ऐसा ना हो कि दोबारा मार्केट लग जाए...

बाइट आरिफ मसूद , क्षेत्रीय विधायक

wt
Last Updated : Dec 1, 2019, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.