भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के सर्वे भी लगभग पूरे हो चुके हैं. साथ ही अब नेताओं के द्वारा खुले तौर पर दावेदारी भी पेश की जाने लगी है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कई दावेदारों ने अपने अपने लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है. भोपाल लोकसभा सीट से महापौर आलोक शर्मा ने अपना दावा पेश किया है.
आलोक शर्मा का कहना है कि वो भोपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो दो बार पार्षद रहने के बाद अब महापौर के पद पर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं . उन्होंने कहा पार्टी का हाईकमान और शीर्ष नेतृत्व यदि आदेश देगा तो वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
भोपाल लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद आलोक संजर के साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र से शहला मसूद हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह का नाम भी चर्चा में बना हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भी अपना दावा ठोक दिया है. यह दोनों नेता भी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इन दोनों नेताओं ने बाहरी उम्मीदवार का भोपाल से चुनाव करवाने का विरोध भी किया है. माना जा रहा है कि कई नेता भोपाल जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि लगभग 20 वर्षों से भोपाल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के ही कब्जे में है. हालांकि बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है और सभी 29 लोकसभा सीटों पर गहन मंथन किया जा रहा है. साथ ही उम्मीदवारों के नाम 21 मार्च तक घोषित हो सकते हैं .