भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही, रीवा से अलग कर मऊगंज जिले के गठन को भी इससे जोड़कर ही देखा जा रहा है. मऊगंज को जिला बनाने राज्य सरकार ने नए जिले के गठन का आदेश जारी कर दिया है, मध्यप्रदेश में मऊगंज के गठन के बाद 53 जिले हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज के गठन को लेकर पिछले दिनों ऐलान किया था, रीवा से अलग करके मऊगंज जिला बनाया गया है. 15 अगस्त को इस नए जिले के मुख्यालय पर भी तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, पिछले 4 विधानसभा चुनाव में 7 नए जिले बनाए गए हैं.
वीरेंद्र जैन बनाए गए मऊगंज जिले के पहले एसपी: नवीन मऊगंज जिले के पहले पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन होंगे. इसका आदेश भी मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि रीवा से अलग होकर मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनने जा रहा है. और अब प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में वीरेंद्र जैन को मऊगंज जिले की जिम्मेंदारी सौंपी गई है. वीरेंद्र जैन सेनानी 8वीं वाहिनी विस बल छिंदवाड़ा में पदस्थ थे जिन्हें आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक जिला मऊगंज बनाए जाने का आदेश जारी किया गया है. विरेंद्र जैन इससे पूर्व रिया जिले में आर्थिक अपराधो प्रकोष्ठ शाखा (EOW) में बतौर पुलिस अधिक्षक के पद पर रह चुके हैं.
इस तरह गठित हुआ यह एमपी का नया जिला: रीवा तहसील की तीन तहसीलें मऊगंज हनुमाना और नईगढ़ी को मिलाकर मऊगंज जिला बनाया गया है, इसका मुख्यालय मऊगंज होगा. इसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी, इस नए जिले में कुल 6 लाख मतदाता है. नया जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसील बाकी बचेंगे, जिसमें हुजूर, हुजूरनगर, जबा, रायपुर, त्यौंथर, कचर्लियान, गुड, सिरमौर सेमलिया और मनगंवा तहसील बाकी बचेंगी. पिछले दिनों रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाए जाने का ऐलान करते हुए कहा था कि नई तहसील के 382 गांव मऊगंज तहसील के 341 तहसील के 343 गांव हनुमाना तहसील के और देवतालाब तहसील के गांव जोड़कर यह नया जिला बनाया जाएगा.
15 अगस्त को नए जिले पर फहराया जाएगा झंडा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कागज दिखाते हुए कहा था कि "मैं नए जिले का नक्शा भी लेकर आया हूं, इसकी पूरी तैयारी करके आया हूं. जैसे परीक्षा से पहले तैयारी करते हैं, वैसी ही पूरी तैयारी करके यहां आया हूं. आशीष ने जिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त को यहां झंडा फहराया जाएगा." उधर नए जिले के आदेश निकलने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर सरकार की कथनी और करनी बताई है, उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों उन्होंने नए जिले के गठन का ऐलान किया था और उसके कुछ दिन बाद ही आज इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं." फिलहाल मऊगंज की पहली कलेक्टर सोनिया मीणा को बनाया गया है, वहीं वीरेन्द्र जैन को मऊगंज एसपी बनाया गया है.
Must Read: |
हर बार चुनाव के वक्त बनाए गए नए जिले: मध्यप्रदेश में आमतौर पर विधानसभा चुनाव के समय ही नए जिलों का गठन होता आया है, पिछले 4 विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड देखा जाए तो इन चार विधानसभाओं में 7 नए जिले बनाए गए और अब आगामी विधानसभा चुनाव की पहले मऊगंज जिला बनाया गया है.
चुनावी साल में 53वां जिला बना रीवा का मऊगंज तहसील: दरअसल वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था कि अगर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनती है तो वह मऊगंज को जिला बनाएगे. चुनाव हुआ और भाजपा की हार हो गई. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बना ली प्रदेश के मुखिया कमलानाथ को चुना गया जिसके बाद मऊगंज जिला बनाने की योजना धरी की धरी रह गई. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 महीने की करीब रही और फिर दोबारा प्रदेश में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई. जिसके बाद मऊगंज जिला बनाए जाने की मांग तेज हो गई. स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल भी मऊगंज को जिला बनाए जाने के लिए सीएम शिवराज से लगातार मांग करते रहे. जिसके बाद आज 4 मार्च को घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने मऊगंज की धरती से मऊगंज को जिला बनाए जाने की सौगात दी थी.