भोपाल। भोपाल में 18 सितम्बर को होने जा रहा एक खास विवाह विच्छेद समारोह चर्चा का विषय है. इसमें विवाह की तरह ही कार्यक्रम भी रखे गए हैं. जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुध्दि शुध्दिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएंगी. इस आयोजन में बीते ढाई साल में तलाक लेकर मुसीबत बन गई शादी शुदा जिंदगी से बाहर आए 18 पुरुषों को विवाह विच्छेद के दस्तावेज़ भी समारोहपूर्वक दिए जाएँगे. इस आयोजन का मकसद यही कि तलाक की प्रक्रिया में जिन पुरुषों ने मानसिक प्रताड़ना झेली है. वो नए सिरे से उत्साह के साथ फिर नई जिंदगी शुरु कर पाएं. )divorce celebration trends) (Marriage Separation Celebration) (Divorce Celebration Party)
बारात निर्गमन, जयमाला विसर्जन क्यों: ये आयोजन कर रही सस्था भाई के अध्यक्ष जकी अहमद कहते हैं यूं समझिए कि ये दूसरा जीवन है उनका. टूटी शादियों में लड़की पक्ष से मिली प्रताड़ना कानूनी लड़ाई और आर्थिक मोर्चे से टूटकर कई तो खुदकुशी तक कर लेते हैं. जिस भाई वेलफेयर सोसायटी के बैनर पर ये आयोजन हो रहा है उसके अध्यक्ष जकी अहमद बताते हैं शादी का आप जश्न मनाते हैं. लेकिन तलाक का उत्सव उससे ज्यादा जरुरी है. क्योंकि 100 में से भले 30 शादियां टूटें लेकिन उसके बाद पुरुष जिस ट्रामा से गुजरता है.
शादी के उत्सव से ज्यादा जरुरी तलाक का जश्न: आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक और मानसिक जितने भी मोर्चों पर पुरुष लड़ता है, उसके बाद जब ये आजादी मिलती है तो उसे दुबारा जिंदगी शुरु करने के लिए एक तरह के उत्सव की बेहद जरुरत है. हमारा संगठन ऐसे ही भाईयों के केस लड़ता है पिछले ढाई साल में ऐसे 18 भाई हैं जो उस शादी से मुक्त हो गए जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया था. हम लोग इन्हें हैल्पलाईन के जरिए मानसिक रुप से मजबूत करते हैं. अदालती लड़ाई तो होती है. फिर जयादातर मामलों में सेटलमेंट में ही ब़ड़ी रकम देकर छुटकारा मिलता है. तो जिस तनाव से ये लोग गुजरे हैं. नई जिंदगी में नए उत्साह से ये आगे बढ़ सकें इसलिए इस तरह के आयोजन की बेहद जरुरत है. (divorce invitation cards new trend in mp) (Bhopal broken marriage Celebration) (Divorce Celebration Party) (divorce celebration of bhai)