भोपाल। राजधानी में आयोजित आईएफएस मीट के दूसरे दिन टीटी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स एक्टिविटी हुईं. जिसमें आईएफएस अधिकारियों और उनके परिजनों ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लिया. स्पोर्ट्स के दूसरे दिन नींबू दौड़, रस्सा खींची के साथ ही म्यूजिक की धुन पर अधिकारी और उनके परिजन थिरकते नजर आए.
पहले दिन शनिवार की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए थे, जिसमें कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई थी. कार्यक्रम में वन मंत्री उमंग सिंगार भी शामिल हुए थे. आईएफएस मीट के दूसरे दिन रविवार को टीटी नगर स्टेडियम में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. बता दें कि प्रदेश में पहली बार आईएएस मीट का आयोजन किया गया है, अभी तक आईएएस और आईपीएस मीट ही होती आ रही थी.