UP विधानसभा चुनाव में MP बीजेपी के नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - UP चुनाव में एमपी बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी तैयारियां भी शुरू हो गई है. पिछली बार की तरह इस बार भी एमपी के कई बड़े नेताओं को यूपी के चुनाव प्रचार में अहम जिम्मेदारियां मिल सकती है.
भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके लिए बीजेपी की केन्द्रीय समिति ने एमपी बीजेपी के नेताओं की सूची बनाना शुरू कर दिया है. खबर है कि दिल्ली पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज चौहान के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.
शिवराज, नरोत्तम निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एमपी बीजेपी के नेताओं ने काफी मेहनत की थी. उस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश में काफी चुनाव प्रचार किया था. इसके अलावा मौजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था.
सिंधिया का अनुभव आएगा काम
कांग्रेस से बीजेपी में आ चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर-चंबल की सीमाएं उत्तर प्रदेश से जुड़ती है, ऐसे में सिंधिया का उस इलाके में प्रभाव भी नजर आता है. इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया था. खबर है कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस अनुभव का 2021 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव में इस्तेमाल करेगी.
एमपी के कई नेताओं को भेजा जाएगा यूपी
उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगे मध्य प्रदेश के जिलों के बीजेपी नेता यूपी की राजनीति में अपना दखल रखते हैं. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान एमपी के 10 नेताओं को प्रचार में शामिल किया था. इस लिहाज से यूपी के चुनाव के लिए एमपी से जाने वाले नेताओं की लिस्ट काफी लंबी हो सकती है.