जैसलमेर/भोपाल। कोविड के शहर, गांव में एक समान पांव पसारने के बाद अकाल मौत की झकझोरने वाली तस्वीर भी सामने आई है. शहर के पूनम नगर के रहने वाले तालब खां की मौत हो गई. जो प्रसिद्ध मांगणियार घराने से ताल्लुक रखते थे. उनका ऑक्सीजन स्तर बहुत गिर गया और काफी समय तक उपचार के लिए तड़पते रहे.
बीते दिन पूर्व दिव्यांग तालब खान का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था. जिसके चलते उन्हें व्हीलचेयर पर अस्पताल लाया गया था. जानकारी के मुताबिक अस्पातल में बेड फुल हो चुके थे और उन्हें करीब आधे घंटे से ज्यादा तक इंतजार करना पड़ा था. इस दौरान उनकी यह तस्वीर ली गई थी, जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर के मदद की गुहार लगाते हुए वायरल किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि तालब खां को आधे घंटे बाद, बेड उपलब्ध करा दिया गया था. उनके लिए ट्रॉमा सेंटर में स्थित प्लास्टर कक्ष में बेड की की व्यवस्था की गई थी. लेकिन ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने की वजह से इलाज के दौरान तालब खान ने कुछ घंटो तक तो संघर्ष किया लेकिन आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया.
छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा
जो तस्वीर वायरल हो रही है वो तालब खान की मौत से पहले की है. इस दौरान उपचार के इंतजार में तालब खान कुर्सी पर बेसुध बैठा था. उसके नन्हे बच्चे पास खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि अधिकारिक सूत्रों से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तालब खां कोरोना संक्रमित थे या नहीं. बताया जा रहा है, कोरोना रिपोर्ट नहीं हो पाने की वजह से उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती नहीं किया गया था.