ETV Bharat / state

कांग्रेस को एक और झटका, मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा - Congress MLA Narayan Patel

मध्यप्रदेश के मांधाता से कांग्रेस विधायक रहे नारायण पटेल ने गुरूवार को इस्तीफा दे दिया है. नारायण पटेल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Mandhata MLA resigns
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. मांधाता से कांग्रेस विधायक रहे नारायण पटेल ने गुरूवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के पास पहुंचकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद नारायण पटेल बीजेपी ऑफिस पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी दिग्गज मौजूद रहे.

mandhata-congress-mla-narayan-patel-resigned
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

बीजेपी में हुए शामिल

मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. बड़ामलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बाद अब मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. नारायण पटेल ने गुरूवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के पास पहुंचकर त्यागपत्र दिया, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद शाम को नारायण पटेल बीजेपी ऑफिस पहुंचे और सीएम शिवराज ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

27 सीटों पर होगा उप-चुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. अब इस इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है.

अब किसके पास कितनी सीटें

इन इस्तीफों के बाद कांग्रेस के पास अब 89 विधायक हैं, जबकि 230 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 107 विधायक हैं. अन्य और निर्दलीय सात विधायक हैं, जबकि 27 सीटें खाली पड़ी हैं. जिन 27 सीटों के लिए उप-चुनाव होने हैं, उनमें से दो सीट विधायकों की मृत्यु के कारण खाली हुईं, जबकि 25 अन्य सीट के विधायकों ने खुद ही अपनी सदस्यता छोड़ दी है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. मांधाता से कांग्रेस विधायक रहे नारायण पटेल ने गुरूवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के पास पहुंचकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद नारायण पटेल बीजेपी ऑफिस पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी दिग्गज मौजूद रहे.

mandhata-congress-mla-narayan-patel-resigned
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

बीजेपी में हुए शामिल

मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. बड़ामलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बाद अब मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. नारायण पटेल ने गुरूवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के पास पहुंचकर त्यागपत्र दिया, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद शाम को नारायण पटेल बीजेपी ऑफिस पहुंचे और सीएम शिवराज ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

27 सीटों पर होगा उप-चुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. अब इस इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है.

अब किसके पास कितनी सीटें

इन इस्तीफों के बाद कांग्रेस के पास अब 89 विधायक हैं, जबकि 230 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 107 विधायक हैं. अन्य और निर्दलीय सात विधायक हैं, जबकि 27 सीटें खाली पड़ी हैं. जिन 27 सीटों के लिए उप-चुनाव होने हैं, उनमें से दो सीट विधायकों की मृत्यु के कारण खाली हुईं, जबकि 25 अन्य सीट के विधायकों ने खुद ही अपनी सदस्यता छोड़ दी है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.