भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था. इससे पहले भी मामला पुलिस के पास आया था और पुलिस ने इस पर कानूनी कार्रवाई की थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि रविवार की रात दोनों में मारपीट हो गई. इस पर आरोपी ईशांत ने रूपेश बाथम को चाकू से गोद दिया.
घटना के बाद रूपेश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ईशांत को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह पूरी वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है.