भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 4 जनवरी को सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. ये पहली बार है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी राज्यों के अध्यक्षों की बैठक बुला रहे हैं, इसके साथ ही विधायक दल के नेता को भी बुलाया गया है. इस बैठक का मकसद लोकसभा चुनाव तो है हीं लेकिन साथ ही राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर भी चिंतन और मंथन होगा.
कौन-कौन रहेंगे बैठक में: एमपी से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बैठक में शामिल होंगे, इसके अलावा हरियाणा से कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के अलावा रणदीप सुरजेवाला व कुमारी सैलजा भी शामिल होंगी. वहीं पंजाब से प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा शामिल होंगे.
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की हार पर समीक्षा: कांग्रेस तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव हार गई है, अब इस मीटिंग में भी तीनों राज्यों में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा होगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनावों में कौन से मुद्दे लेकर जनता के बीच जाना है, इसपर भी कारगर रणनीति बनाई जाएगी.
एमपी में हार के बाद युवा चेहरों को सौंपी कमान: एमपी में कांग्रेस को 230 सीटों में सिर्फ 66 सीट ही मिली, जिसके चलते अध्यक्ष कमलनाथ को हटना पड़ा और अब कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश की कमान युवाओं को सौंपी है. इसमें चुनाव हार गए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं आदिवासी चेहरा उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव में सीटें जीतना बड़ी चुनौती है, पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिली थी. कांग्रेस अपनी एक ही सीट बचा पाई थी, वो भी कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को खड़ा किया था. हालांकि इस बार विधानसभा में छिंदवाड़ा जिले की सातों सीट कांग्रेस ने जीती हैं.
ये भी पढ़िए... |
कांग्रेस की इंडिया गठबंधन के साथ बैठक: कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी जल्द ही बैठक होने वाली है. कांग्रेस पार्टी विपक्षी दलों के साथ बैठक करेगी, जिसमें सीट शेयर को लेकर चर्चा होगी. हालांकि 19 दिसंबर हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने पीएम चेहरे के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का चेहरा सामने रखा था, जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ सीटों पर चर्चा कर सकती है.
बंगाल में अकेली लड़ेगी TMC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में वो किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में लड़ेगा, लेकिन बंगाल में वह अकेली बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी. वह न तो कांग्रेस और न ही वामपंथी दलों के साथ गठबंधन करेंगी.