ETV Bharat / state

सट्टा-तस्करी के खिलाफ क्राइम ब्रांच का अभियान, तीन गिरफ्तार, 10 लाख की शराब जब्त

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 7:09 PM IST

भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Campaign against bookies and liquor smugglers
सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान

भोपाल। क्राइम ब्रांच टीम ने सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है. एएसपी का कहना है कि आरोपियों की निशानदेही के आधार पर अन्य बदमाशों को भी दबोचा जाएगा. एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक बीती रात पुलिस की टीम ने इस्लामपुरा से दांव लगाते हुए चांद खान, इमरान खान और राजीव लोहिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके कब्जे से सट्टा पर्ची और 24 हजार रुपए भी मिले हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है. इसके अलावा टीम ने खजूरी एक वाहन से शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ा है.

सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जब पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखी 117 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम कमलेश पठारिया, राहुल धाकड़, महेश मूलचंदानी, संतोष खटीक बताए हैं. इसके अलावा छोला मंदिर से पुराने शराब तस्कर संतु उर्फ बाबा को भी 63 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान भी शराब की तस्करी की थी. पुलिस को इन बदमाशों की लंबे समय से तलाशी थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे.

भोपाल। क्राइम ब्रांच टीम ने सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है. एएसपी का कहना है कि आरोपियों की निशानदेही के आधार पर अन्य बदमाशों को भी दबोचा जाएगा. एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक बीती रात पुलिस की टीम ने इस्लामपुरा से दांव लगाते हुए चांद खान, इमरान खान और राजीव लोहिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके कब्जे से सट्टा पर्ची और 24 हजार रुपए भी मिले हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है. इसके अलावा टीम ने खजूरी एक वाहन से शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ा है.

सटोरियों और शराब तस्कारों के खिलाफ अभियान

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जब पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखी 117 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम कमलेश पठारिया, राहुल धाकड़, महेश मूलचंदानी, संतोष खटीक बताए हैं. इसके अलावा छोला मंदिर से पुराने शराब तस्कर संतु उर्फ बाबा को भी 63 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान भी शराब की तस्करी की थी. पुलिस को इन बदमाशों की लंबे समय से तलाशी थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे.

Last Updated : Aug 15, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.