ETV Bharat / state

भोपाल में चेक का क्लोन बनाकर 18 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार - 18 crore fraud by cloning check in Bhopal

भोपाल में एक कंपनी से चेक का क्लोन बनाकर 18 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के बारामती तहसील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था.

18 crore fraud accused arrested
18 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:40 PM IST

बारामती/भोपाल। बारामती पुलिस ने भोपाल में एक कंपनी से 18 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पंजाब नेशनल बैंक के चेक की क्लोनिंग कर उसे एक आईडीबीआई बैंक मैनेजर की मदद से ओडिशा में एक आदमी के चालू खाते में जमा किए थे. आरोपी की पहचान योगेश अजीत काटे निवासी बारामती, जिला पुणे के रुप में हुई.

चेक का क्लोन बनाकर की थी 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

दरअसल आरोपी ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड भोपाल के पंजाब नेशनल बैंक के 18 करोड़ 50 लाख रुपए के चेक का क्लोन बनाया और IDBI बैंक मैनेजर की मदद से ओडिशा में एक आदमी के चालू खाते में धोखाधड़ी से चेक जमा कर दिया. इस संबंध में पीड़ित कंपनी ने स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल (मध्य प्रदेश) में मामला दर्ज किया. टास्क फोर्स ने इस मामले के आरोपी आईडीबीआई बैंक के मैनेजर सरोज महापात्रा को पहले भी गिरफ्तार कर लिया था. एक अन्य आरोपी योगेश काटे फरार था.

फरार आरोपी को बारामती पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस फरार आरोपी योगेश काटे का पता लगाने के लिए एसटीएफ भोपाल जांच दल ने बारामती तहसील पुलिस से मदद मांगी. बारामती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश काटे को मोरगांव रोड पर गिरफ्तार किया. आरोपी को उसे बारामती से हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल को सौंप दिया.

बारामती/भोपाल। बारामती पुलिस ने भोपाल में एक कंपनी से 18 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पंजाब नेशनल बैंक के चेक की क्लोनिंग कर उसे एक आईडीबीआई बैंक मैनेजर की मदद से ओडिशा में एक आदमी के चालू खाते में जमा किए थे. आरोपी की पहचान योगेश अजीत काटे निवासी बारामती, जिला पुणे के रुप में हुई.

चेक का क्लोन बनाकर की थी 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

दरअसल आरोपी ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड भोपाल के पंजाब नेशनल बैंक के 18 करोड़ 50 लाख रुपए के चेक का क्लोन बनाया और IDBI बैंक मैनेजर की मदद से ओडिशा में एक आदमी के चालू खाते में धोखाधड़ी से चेक जमा कर दिया. इस संबंध में पीड़ित कंपनी ने स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल (मध्य प्रदेश) में मामला दर्ज किया. टास्क फोर्स ने इस मामले के आरोपी आईडीबीआई बैंक के मैनेजर सरोज महापात्रा को पहले भी गिरफ्तार कर लिया था. एक अन्य आरोपी योगेश काटे फरार था.

फरार आरोपी को बारामती पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस फरार आरोपी योगेश काटे का पता लगाने के लिए एसटीएफ भोपाल जांच दल ने बारामती तहसील पुलिस से मदद मांगी. बारामती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश काटे को मोरगांव रोड पर गिरफ्तार किया. आरोपी को उसे बारामती से हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल को सौंप दिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.