ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस चुनाव के दूसरे दिन पड़े 35 हजार वोट, 72 हजार के ऊपर पहुंचा मतदान का आंकड़ा

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:58 PM IST

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के लिए 7 साल बाद हो रहे मतदान के दूसरे दिन 35 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया. 10 दिसंबर से शुरू हुआ मतदान 12 दिसंबर तक चलेगा. मतदान के पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया था.

madhya-pradesh-youth-congresss-voting-figure-crossed-72-thousand-today
युवा कांग्रेस चुनाव

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के लिए 7 साल बाद हो रहे मतदान के दूसरे दिन 35 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया. 10 दिसंबर से शुरू हुआ मतदान 12 दिसंबर तक चलेगा. मतदान के पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया था. मतदान के दूसरे दिन आज 11 दिसंबर को भी करीब 35 हजार सदस्यों ने मतदान किया. युवा कांग्रेस चुनाव में मतदान का आंकड़ा 72 हजार के ऊपर पहुंच चुका है. 12 दिसंबर को मतदान का आखिरी दिन है और शाम तक सब तस्वीर साफ हो जाएगी कि युवा कांग्रेस के कितने सदस्यों ने संगठनात्मक चुनाव में मतदान किया है.

पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने किया मतदान

ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए हो रहे युवा कांग्रेस के चुनाव में 10 दिसंबर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मतदान के पहले दिन 10 दिसंबर को 36889 युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मतदान किया था. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हो रहे मतदान में 1 मतदाता 5 सदस्यों के लिए मतदान कर रहा है.

दूसरे दिन भी 35 हजार से ज्यादा सदस्यों ने किया मतदान

शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. गुरूवार को हुए मतदान के बाद आज शुरू हुआ मतदान का आंकड़ा 72079 तक पहुंचा. आज युवा कांग्रेस के 35190 सदस्यों ने मतदान किया है. 12 दिसंबर को मतदान की आखिरी तारीख है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12 दिसंबर के मतदान के बाद यह आंकड़ा करीब एक लाख के ऊपर पहुंच जाएगा. युवा कांग्रेस के करीब साढे़ तीन लाख मतदाता हैं.

16 दिसंबर तक प्रदेशाध्यक्ष के एलान की संभावना

2 दिसंबर को मतदान की आखिरी तारीख है. मतदान के बाद 16 दिसंबर तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. युवा कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण द्वारा अभी चुनाव परिणाम की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. युवा कांग्रेस चुनाव में मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव,कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और एनएसयूआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के लिए 7 साल बाद हो रहे मतदान के दूसरे दिन 35 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया. 10 दिसंबर से शुरू हुआ मतदान 12 दिसंबर तक चलेगा. मतदान के पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने मतदान किया था. मतदान के दूसरे दिन आज 11 दिसंबर को भी करीब 35 हजार सदस्यों ने मतदान किया. युवा कांग्रेस चुनाव में मतदान का आंकड़ा 72 हजार के ऊपर पहुंच चुका है. 12 दिसंबर को मतदान का आखिरी दिन है और शाम तक सब तस्वीर साफ हो जाएगी कि युवा कांग्रेस के कितने सदस्यों ने संगठनात्मक चुनाव में मतदान किया है.

पहले दिन 36 हजार से ज्यादा सदस्यों ने किया मतदान

ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए हो रहे युवा कांग्रेस के चुनाव में 10 दिसंबर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मतदान के पहले दिन 10 दिसंबर को 36889 युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मतदान किया था. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हो रहे मतदान में 1 मतदाता 5 सदस्यों के लिए मतदान कर रहा है.

दूसरे दिन भी 35 हजार से ज्यादा सदस्यों ने किया मतदान

शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. गुरूवार को हुए मतदान के बाद आज शुरू हुआ मतदान का आंकड़ा 72079 तक पहुंचा. आज युवा कांग्रेस के 35190 सदस्यों ने मतदान किया है. 12 दिसंबर को मतदान की आखिरी तारीख है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12 दिसंबर के मतदान के बाद यह आंकड़ा करीब एक लाख के ऊपर पहुंच जाएगा. युवा कांग्रेस के करीब साढे़ तीन लाख मतदाता हैं.

16 दिसंबर तक प्रदेशाध्यक्ष के एलान की संभावना

2 दिसंबर को मतदान की आखिरी तारीख है. मतदान के बाद 16 दिसंबर तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. युवा कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण द्वारा अभी चुनाव परिणाम की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. युवा कांग्रेस चुनाव में मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव,कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और एनएसयूआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.