भोपाल। 65वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्य प्रदेश की टीम ने 13 स्वर्ण पदक जीते. हूपक्वांडो की इस प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश और आईपीएससी की टीमों ने प्रतिभागिता की थी, जिसमें से 13 स्वर्ण मध्य प्रदेश और 1 स्वर्ण पदक विद्या भारती के खिलाड़ियों ने जीते.
बालक वर्ग में सीनियर 40 किलोग्राम में मध्यप्रदेश के अर्पित जैन ने पहला, दिल्ली के अभिषेक कुमार ने दूसरा और जम्मू कश्मीर के शिवन और गुजरात के बबुलखेर मो.हसन ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं 44 किलोग्राम में विद्या भारती के सुमित सेन ने स्वर्ण, पंजाब के संजीव ने रजत और मध्य प्रदेश के विशाल सूर्यवंशी और जम्मू कश्मीर के निखिल कुमार ने कांस्य पदक जीता.
इसी तरह 48 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 56 किलोग्राम और 60 किलोग्राम के इवेंट्स हुए, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सारे इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीता हैं.
हूपक्वांडो में मध्य प्रदेश ने जीते 13 स्वर्ण पदक
भोपाल में आयोजित हुए 65 वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हूपक्वांडो में मध्यप्रदेश ने 13 स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
भोपाल। 65वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्य प्रदेश की टीम ने 13 स्वर्ण पदक जीते. हूपक्वांडो की इस प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश और आईपीएससी की टीमों ने प्रतिभागिता की थी, जिसमें से 13 स्वर्ण मध्य प्रदेश और 1 स्वर्ण पदक विद्या भारती के खिलाड़ियों ने जीते.
बालक वर्ग में सीनियर 40 किलोग्राम में मध्यप्रदेश के अर्पित जैन ने पहला, दिल्ली के अभिषेक कुमार ने दूसरा और जम्मू कश्मीर के शिवन और गुजरात के बबुलखेर मो.हसन ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं 44 किलोग्राम में विद्या भारती के सुमित सेन ने स्वर्ण, पंजाब के संजीव ने रजत और मध्य प्रदेश के विशाल सूर्यवंशी और जम्मू कश्मीर के निखिल कुमार ने कांस्य पदक जीता.
इसी तरह 48 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 56 किलोग्राम और 60 किलोग्राम के इवेंट्स हुए, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सारे इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीता हैं.
हूपक्वांडो की इस प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब,जम्मू-कश्मीर, तेलंगना, विद्या भारती, गुजरात, मध्य प्रदेश और आई पी एस सी की टीमों ने प्रतिभागिता की,जिसमें से 13 स्वर्ण मध्य प्रदेश और 1 स्वर्ण पदक विद्या भारती के खिलाड़ियों ने जीते।
Body:बालक वर्ग में सीनियर 40 किलोग्राम में मध्यप्रदेश के अर्पित जैन ने पहला, दिल्ली के अभिषेक कुमार ने दूसरा और जम्मू कश्मीर के शिवन और गुजरात के बबुलखेर मो.हसन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 44 किलोग्राम में विद्या भारती के सुमित सेन ने स्वर्ण, पंजाब के संजीव ने रजत और मध्य प्रदेश के विशाल सूर्यवंशी और जम्मू कश्मीर के निखिल कुमार ने कांस्य पदक जीता।
इसी तरह 48 किलोग्राम, 52 किलोग्राम 56 किलोग्राम और 60 किलोग्राम इवेंट्स हुए, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सारे इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीता।
Conclusion:इसी तरह मिनी बालिका वर्ग में 20 किलोग्राम, 24 किलोग्राम, 28 किलोग्राम, 32 किलोग्राम, 36 किलोग्राम, 40 किलोग्राम और 44 किलोग्राम के इवेंट्स हुए,जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक जीते।