भोपाल : पूर्वी मध्यप्रदेश में इस समय सामान्य से कम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक पी.के. शाह ने बताया कि जल्द ही एक सिस्टम के बनने से मानसून सक्रिय हो जाएगा. फिर पूर्वी मध्यप्रदेश में हो सकती है अच्छी बारिश. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा.
आंकड़ों की बात करें तो अब तक राजधानी भोपाल में सबसे अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जो 801.5 मिमी है यह सामान्य बारिश के आंकड़ों से 246.3 मिमी ज्यादा है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के उज्जैन होशंगाबाद भोपाल और शहडोल संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.
वही गुना,शिवपुरी,अशोकनगर,टीकमगढ़, पन्ना, सतना ,रीवा सागर,छतरपुर, बालाघाट,सिवनी, डिंडोरी, खंडवा,खरगोन जिले में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.