मध्यप्रदेश में रहने वाले कश्मीर पंडितों के कश्मीर वापसी के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बयान पर गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें, जो वापस जाना चाहते हैं.
भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट में किया गया पेश, 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
ऐशबाग से एटीएस की टीम ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित और सक्रिय आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भोपाल से एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिनको कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. आज पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें पुनः न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भोपाल से बाहर शिवराज सरकार का कैबिनेट चिंतन शिविर; पढ़ें... पचमढ़ी मीटिंग का हिडन एजेंडा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के साथ कई बार आउटिंग के लिए गए. हर बार का मकसद सरकार की योजनाओं का रिव्यू और उसके बाद अच्छे तरीके से जमीनी स्तर पर लागू करना रहा. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि 15 साल सीएम रहने के बाद भी सीएम शिवराज को अपनी बनाई योजनाओं को फिर नए सिरे से क्यों लागू करना पड़ रहा है और वो भी मंत्रालय से बाहर. बताया जाता है कि शिवराज सरकार ऐसी बैठकें करके अपनी पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
Ujjain Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, 18 बच्चे घायल, वाहन चालक की मौत
उज्जैन मदर लेंड स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक वाहन धतरावदा के पास पलट गई, जिससे वाहन में सवार 18 बच्चे घायल हो गए. वहीं, वाहन चालक की मौत हो गई. फिलहाल, घायल बच्चों का उपचार जारी है.(Ujjain Road Accident)
यहां देवी के रूप में पूजी जाती है डॉगी की समाधि, कहानी सुन कर रह जाएंगे हैरान
भारत में कई ऐसे अजीबोगरीब मान्यताओं वाले मंदिर हैं, जिनसे लोगों की आस्था जुड़ी होती है. इन्हीं मंदिरों में से आज हम अपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मान्यता पर आपको यकीन नहीं होगा. (tomb of bitch in sagar)
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कैसे काम करेंगे संजीवनी क्लीनिक ? कांग्रेस की स्थिति पर कही यह बात
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि पचमढ़ी में मंथन बहुत सार्थक रहा. पहले दिन 12 घंटे, दूसरे दिन 12 घंटे बैठक चली. बैठक में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनको नए तरीके से शुरू करना है. मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना का सेकेंड फेस प्रदेश सरकार बहुत जल्द लाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास जल्द से जल्द बनें, इसके लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है.
संसद में आज: जाने कहां बीजेपी सांसद ने MP में हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की मांग रखी
बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने सरकार से मांग करते हुए संसद में कहा कि धार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मनावर तहसील में अगर हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना कर दी जाए तो इससे ना सिर्फ मालवा में खुशी आएगी, बल्कि इसकी वजह से पूरे देश में बागवानी मिशन को एक मिशाल की तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा. इस दौरान और उन्होंने क्या कुछ कहा देखिए यहां.
राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम की स्थापना को मंजूरी 9 मार्च 2022 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी है. एनएलएमसी को लेकर बीजेपी के सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रश्न करते हुए कहा कि एनएलएमसी और डीपम(DIPAM) में अंतर क्या है, और एनएलएमसी के गटन के पहले कोई मुद्रीकरण का लक्ष्य कोई निर्धारित किया गया है, या कोई सीमा तय की गई है.
Today Gold Price: खुशखबरी ! सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे, जानें आज के रेट
सोमवार को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. आज सोने पर 100 रुपये की कमी दर्ज हुई है. इस तरह 24 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 51210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
बेटी से छेड़छाड़: पिता ने बदले की आग में तीन हिस्सों में काट डाला जीजा, नदी में तैरता हुआ मिला शव
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पिता ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी छन्नूलाल ने अपने साले के साथ मिलकर अपने जीजा त्रिलोक की बांके से काटकर हत्या करके बॉडी के हिस्सों को नदी में डाल दिया. उन्होंने नदी के पास ही मंदिर के सामने शव को काटा था. सिर, धड़ और घुटने के नीचे के दोनों पैर रविवार को नदी में मिले, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है. मृतक उनका रिश्तेदार ही था.