1. गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात और दीव के दौरे पर जाएंगे. पीएम यहां तौकते तूफान से हुए तूफान की समीक्षा करेंगे. चक्रवाती तूफान तौकते ने राज्य में भारी तबाही मचाई है.
2. एमपी में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
3. दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
तौकते तूफान का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR में भी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.
4. बैठक लेंगे सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में उन जिलों में ढील बढ़ाने को लेकर हो सकता है जहां पॉजिटिविटी रेट काफी कम है.
5. आज खुलेगा BHEL कारखाना
कारखाने में संक्रमण फैलने के बाद बंद किया गया BHEL कारखाना आज से फिर खोल दिया जाएगा. आज से भेल में प्रोडक्शन का काम फिर से शुरू होगा.
6. विरोध का दूसरा दिन
मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरोध का आज दूसरा दिन है. आज भी प्रदेश के19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 24 मई तक मांगे नहीं माने जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.
7. सुनंदा पुष्कर केस में सुनवाई
सुनंद पुष्कर मौत मामले में शशि थरुर पर आरोप तय करने को लेकर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. थरुर पर आरोप तय होंगे या नहीं इस पर कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख चुकी है.
8. फादर स्टेन की जमानत पर सुनवाई
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी बनाए गए फादर स्टेन स्वामी की जमानत अर्जी पर मुंबई हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
9. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का क्लास 10वीं का रिजल्ट आज जारी होगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेगा.
10. सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की शुरुआत
रूस और चीन आज अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत रूस दो चीनी शहरों में चार परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करेगा.