ETV Bharat / state

Top Ten@9AM: मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - ताजा अपडेट सुबह 9 बजे

एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

madhya pradesh top news till 9 am
मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 9:36 AM IST

Corona Vaccination Campaign Six : आज के कोविड टीकाकरण महाअभियान में दूसरी डोज वालों पर रहेगा फोकस

आज प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 (Corona Vaccination Campaign Six) चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है की वे इस महाअभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं.

Kaliadeh Palace dispute: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ग्रामीणों का रास्ता बंद कराने का आरोप

धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंधिया परिवार द्वारा निर्मित कालिया देह महल (Kaliyadeh Mahal Palace) आजकल सुर्खियों में है क्योंकि महल के पास के रास्ते (Kaliyadeh Mahal Marg) पर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे 10 गांव के लोगों को करीब 10 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे ग्रामीण आक्रोशि हैं.

घुटना तोड़ पॉलिटिक्स: Digvijay के स्वागत में सजा Rameshwar Sharma का बंगला, बोले-राम विरोधी रामधुन गाएं तो मेरा जीवन सफल

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लिए रामधुन बजाने के लिए बंग्ला सजा दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राम का विरोध (digvijay singh ramdhun) करने वाले अगर रामधुन गाएं तो इससे(digvijay singh rameshwar sharma ramdhun) मेरा जीवन सफल हो जाएगा.

Madhya Pradesh की Bhoj Open University रामचरित मानस से पढ़ा रही है science, शुरू हुआ diploma course

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के भोज मुक्त विश्वविद्यालय Bhoj Open University ने रामचरितमानस ramcharit manas में 'विज्ञान science से सामाजिक उत्थान' नाम से एक डिप्लोमा कोर्स diploma course चालू किया है.

MP में पूरी क्षमता के साथ Reopen हुए School, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक बेंच पर बैठे 2-3 छात्र

MP School Reopen: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रतिबंध को पहले ही हटा दिया है. अब पूरी क्षमता के साथ प्रदेश के स्कूल खुल चुके हैं. मंगलवार को करीब 20 महीनों बाद सभी 1 से 12 कक्षाओं के लिए स्कूल पहले की तरह शुरू कर दिए गए हैं. हालांकि इसके लिए कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन जरूरी है, जो ग्वालियर के स्कूल में होता नहीं दिखा.

KBC 13: केबीसी स्टूडेंट वीक में दिखेगा भोपाल का 9 साल का नन्हा नैवैद्य

KBC 13: केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है और बुधवार यानी 24 नवंबर को टेलिकास्ट होनेवाले एपिसोड में भोपाल का नैवेद्य दिखाई देगा. वो सदी के सुपरस्टार अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा और केबीसी स्टूडेंट वीक (kbc student week) में उनके सवालों के जवाब देता दिखेगा.

MP Vidhansabha Winter Session: 20-24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र(MP Vidhansabha Winter Session) 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. इसकी अधिसूचना जारी हो गई है. इस बार भी सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.

कौन हैं आदिवासियों के रॉबिनहुड? जिनके नाम पर होगा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम

मामा शिवराज ने बढ़ाया मामा टांट्या का मान, अब आदिवासियों के रॉबिनहुड (Robinhood Tantya Bhil of tribals) अमर क्रांतिकारी मामा टांट्या भील (Revolutionary Tantya Bhil) के नाम पर होगा पातालपानी रेलवे स्टेशन. राज्य सरकार ने केंद्र को इस बावत अनुमति के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है, 4 दिसंबर को टांट्या मामा का बलिदान दिवस है, इस दिन पातालपानी (Tantya Bhil Temple in Patalpani) में बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है.

Corona Vaccination Campaign Six : आज के कोविड टीकाकरण महाअभियान में दूसरी डोज वालों पर रहेगा फोकस

आज प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 (Corona Vaccination Campaign Six) चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है की वे इस महाअभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं.

Kaliadeh Palace dispute: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ग्रामीणों का रास्ता बंद कराने का आरोप

धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंधिया परिवार द्वारा निर्मित कालिया देह महल (Kaliyadeh Mahal Palace) आजकल सुर्खियों में है क्योंकि महल के पास के रास्ते (Kaliyadeh Mahal Marg) पर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे 10 गांव के लोगों को करीब 10 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे ग्रामीण आक्रोशि हैं.

घुटना तोड़ पॉलिटिक्स: Digvijay के स्वागत में सजा Rameshwar Sharma का बंगला, बोले-राम विरोधी रामधुन गाएं तो मेरा जीवन सफल

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लिए रामधुन बजाने के लिए बंग्ला सजा दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राम का विरोध (digvijay singh ramdhun) करने वाले अगर रामधुन गाएं तो इससे(digvijay singh rameshwar sharma ramdhun) मेरा जीवन सफल हो जाएगा.

Madhya Pradesh की Bhoj Open University रामचरित मानस से पढ़ा रही है science, शुरू हुआ diploma course

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के भोज मुक्त विश्वविद्यालय Bhoj Open University ने रामचरितमानस ramcharit manas में 'विज्ञान science से सामाजिक उत्थान' नाम से एक डिप्लोमा कोर्स diploma course चालू किया है.

MP में पूरी क्षमता के साथ Reopen हुए School, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक बेंच पर बैठे 2-3 छात्र

MP School Reopen: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रतिबंध को पहले ही हटा दिया है. अब पूरी क्षमता के साथ प्रदेश के स्कूल खुल चुके हैं. मंगलवार को करीब 20 महीनों बाद सभी 1 से 12 कक्षाओं के लिए स्कूल पहले की तरह शुरू कर दिए गए हैं. हालांकि इसके लिए कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन जरूरी है, जो ग्वालियर के स्कूल में होता नहीं दिखा.

KBC 13: केबीसी स्टूडेंट वीक में दिखेगा भोपाल का 9 साल का नन्हा नैवैद्य

KBC 13: केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है और बुधवार यानी 24 नवंबर को टेलिकास्ट होनेवाले एपिसोड में भोपाल का नैवेद्य दिखाई देगा. वो सदी के सुपरस्टार अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेगा और केबीसी स्टूडेंट वीक (kbc student week) में उनके सवालों के जवाब देता दिखेगा.

MP Vidhansabha Winter Session: 20-24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र(MP Vidhansabha Winter Session) 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. इसकी अधिसूचना जारी हो गई है. इस बार भी सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.

कौन हैं आदिवासियों के रॉबिनहुड? जिनके नाम पर होगा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम

मामा शिवराज ने बढ़ाया मामा टांट्या का मान, अब आदिवासियों के रॉबिनहुड (Robinhood Tantya Bhil of tribals) अमर क्रांतिकारी मामा टांट्या भील (Revolutionary Tantya Bhil) के नाम पर होगा पातालपानी रेलवे स्टेशन. राज्य सरकार ने केंद्र को इस बावत अनुमति के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है, 4 दिसंबर को टांट्या मामा का बलिदान दिवस है, इस दिन पातालपानी (Tantya Bhil Temple in Patalpani) में बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.