MP में 2,34,331 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,514 की मौत
मध्य प्रदेश में रविवार को 1,007 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,34,331 हो गई है. शनिवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,514 हो गया है. आज 1,223 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,20, 051 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10,766 मरीज एक्टिव हैं.
सत्ता वापसी से लेकर उपचुनाव की जीत तक, शिव-विष्णु की जोड़ी ने आपदा को बनाया अवसर
इस बार साल के जाने का गम शायद ही किसी को हो बल्कि नए साल से आने से ज्यादा 2020 के जाने की खुशी है,फरवरी-मार्च माह के बाद से आए कोरोना का तांडव पूरे साल को ले डूबा और कुछ करने की बजाए सिर्फ खुद को बचाने में गुजर गया. साल के जाते-जाते मध्य प्रदेश के राजनीतिक हाल-चाल बताने ईटीवी भारत लेकर आया है, अलविदा 2020..
स्कूलों के शीतकालीन अवकाश रद्द, स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- बहुत हुई छुट्टी, अब काम करने का वक्त
9 माह से बंद पड़े स्कूल 18 दिसंबर से खुले हैं, ऐसे में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को मिलने वाला शीतकालीन अवकाश इस वर्ष नहीं मिल पाएगा. शासन ने इसके लिए निर्देश जारी कर तत्काल प्रभाव से शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है.
ग्वालियर में अब तक नहीं सुधरा वाटर सप्लाई मैनेजमेंट, अवैध नल कनेक्शन बने नपा पर भार
ग्वालियर की आबादी अब 15 लाख तक पहुंच चुकी है, लेकिन पेयजल की आपूर्ति के लिए सिस्टम आज तक नहीं बन सका है. इतनी बड़ी आबादी को पानी पिलाने वाला एकमात्र लाइफ लाइन कहा जाने वाला तिघरा बांध है, जिससे से आधे से ज्यादा शहर को पानी की आपूर्ति होती है.
फसल बीमा, कपास खरीदी और सिंचाई को तरसे मालवा अंचल के किसान
मालवा अंचल के किसान फसल खरीदी ना होने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना होने के अलावा महंगी दरों पर मिल रही बिजली को लेकर परेशान हैं. लिहाजा आज भारतीय किसान संघ से जुड़े दर्जनों किसानों ने संभागायुक्त कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर संभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई. इंदौर संभाग आयुक्त ने किसानों को यथासंभव समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.
हाल ही में 10 लोग यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) से जबलपुर लौटे हैं. जिसके चलते पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने डॉक्टर्स की टीम बनाई. जिन्हें इन लोगों की टेस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें यूके में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्ट्रेन की वजह से दुनिया भर में सावधानी बरतीं जा रहीं हैं.
नोएडा रिश्वत कांड की जांच करेंगे भोपाल साइबर एसपी गुरकरण सिंह, जानें क्या है मामला
राज्य सायबर पुलिस जबलपुर में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को नोएडा जाकर आरोपी से बीस लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में राज्य सरकार ने तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच राज्य सरकार ने भोपाल एसपी गुरकरण सिंह को सौंपी हैं. जांच के सिलसिले में गुरु करण सिंह आज जबलपुर पहुंचे और वह अब यहां से जांच के लिए नोएडा जाएंगे.
इंदौर: लव मैरिज के बाद छत्तीसगढ़ से इंदौर आए युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर के भवरकुआं इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी के मुताबिक युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, और प्रेम विवाह के बाद वो अपनी पत्नी के साथ इंदौर में ही रहता था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं परेशान, रिजल्ट में कई खामियां
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परेशान हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रिजल्ट में कई त्रुटियां हैं. राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने रिजल्ट सुधारने की मांग की है. 19 दिसंबर तक अगली परीक्षा के लिए रेगुलर फॉर्म भरे जा रहे थे, पर रिजल्ट नहीं आने के कारण और त्रुटियां होने के कारण फॉर्म भरने से भी वंचित रह गई छात्राएं.
नगर पालिका की कार्यप्रणाली से तंग आकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
शिवपुरी में आवास स्वीकृत न होने से तंग आकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा गया और कूदने की धमकी देने लागा. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.