मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंधों को कम करने और छूट देने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. 24 से 31 मई के बीच इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में छूट मिलेगी.
आज से सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में 19 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी ने काम नहीं करना निर्णय लिया है.
रविवार के दिन छुट्टी होने के बावजूद खंडवा के पीआरओ को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद जनसंपर्क विभाग के तमाम अधिकारी कमिश्नर इंदौर के खिलाफ हो गए हैं और इसे एक आईएएस द्वारा दूसरे को बचाने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी.
पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR के बाद अब कांग्रेस भी सीएम शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शिकायत करेगा.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज कर ली गई है. भोपाल की क्राइम ब्रांच में पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
सीहोर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर हनी ट्रैप पेन ड्राइव (Honey Trap Pen Drive) के बयान पर जमकर निशाना साधा है.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज के भाग जाने का मामला सामने आया है. मरीज को पिछले दिनों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीएम शिवराज के खिलाफ इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शिकायत करेंगे. इस संबंध वह एक ज्ञापन भी IG को सौंपेंगे.
नकली रेमडेसिविर केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस लोगों को बुलाकर आरोपियों की पहचान करा रही है. वहीं मुख्य आरोपी कौशल बोरा और पुनीत शाह को लेकर पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है. वहीं दो अन्य टीम पड़ताल के लिए गुजरात और महाराष्ट्र गई हैं.
इंदौर की कांस्टेबल दीपिका शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वह अपनी बेटी के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आईं. इस दौरान वह कर्तव्य और फर्ज की दोहरी जिम्मेदारी निभाती दिखीं.