कोरोना की दूसरी लहर के बीच तीसरा वीकेंड लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है. हालांकि, संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू फेल साबित हो रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ दायरे में इजाफा हो रहा है. अब संक्रमितों की संख्या 3,03,673 हो गई है.
एमपी के भोपाल में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मास्क न लगाने वालों को ओपन जेल में रखने के लिए भी कहा.
भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वह अपनी पत्नी सुधा मलैया के संपर्क में आए थे. जिसके चलते बीजेपी नेता जयंत मलैया, चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार नहीं कर पाएंगे.
भिंड में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के मामले में स्थानीय नेता गोविंद सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कांग्रेस ने दमोह के कार्यक्रम के दूसरे दिन ही मंत्री गोविंद सिंह राजहूत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वहां मौजूद भाजपा नेताओं और मंत्रिमंडल के सदस्यों क्वॉरेंटाइन होना चाहिए.
एमपी के रीवा में शनिवार को बस में वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते बस की आग ने पास में खड़ीं चार बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
एमपी के मुरैना में शनिवार को पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक तन और मन से भाजपा के साथ हूं.
शनिवार को एक कोरोना संक्रमित परिवार की बुजुर्ग महिला का निधन हो गया. जिसके बाद गांव के लोग महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दुविधा में थे. लेकिन गांव में आखिरकार निर्णय लिया गया कि महिला का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत गांव में ही किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोकनगर दौरा निरस्त हो गया है. ये फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया.
बिल नहीं भरने पर कोरोना मरीज को एक निजी अस्पताल ने बंधक बना लिया. मरीज की बहन ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई. कलेक्टर के आदेश पर मरीज को छुड़वाया गया.