काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें
देश में काेराेना की रफ्तार काे देखते हुए सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए काेराना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया. वहीं ज्यादातर राज्याें में नाइट कफ्यू लागू है.
'कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए RT-PCR टेस्ट ही नहीं चेस्ट CT स्कैन भी जरूरी'
आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के आधार पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के परीक्षण के लिए आरटी-पीसीआर की जांच सिर्फ 70 से 80 फीसदी ही कारगर साबित हो रही है, जबकि 20 से 30 प्रतिशत मामलों में यह जांच गलत पाई जा रही है.
RT-PCR टेस्ट से भी डिटेक्ट नहीं हो रहा कोरोना वायरस, डॉक्टरों ने कही ये बात
कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक है. डरने वाली बात यह है कि अब रैपिड और आरटी-पीसीआर की जांच में भी कोरोना संक्रमण का पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि चेस्ट का सिटी स्कैन कर संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है.
HP में 'मौत का डोज' तैयार! 400 नकली रेमडेसिविर सहित इंदौर से एक गिरफ्तार
इंदौर की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिविर बनाकर सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 400 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. इन इंजेक्शन को ये इंदौर शहर में बेचने की फिराक में था.
ऑक्सीजन सिलेंडर लाने को मजबूर मरीज के परिजन
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है, लेकिन इस वार्ड में भर्ती होने वाले संक्रमित मरीजों को खुद व्यवस्था कर ऑक्सीजन सिलेंडर लाना पड़ रहा है.
कोरोना से मौत के बाद भी 'मुक्ति' का इंतजार! 10 नये श्मशान घाट का निर्माण
विदिशा जिले में अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम स्थल कम पड़ रहे है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल और बढ़ाना शुरू कर दिया गया हैं.
कोरोना रिपोर्ट में घपला कर अमेरिका की उड़ान भरने वाला युवक पकड़ाया
कोरोना रिपोर्ट में घपला कर अमेरिका की उड़ान भरने एक युवक जा रहा था, लेकिन समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों को उसे पकड़ लिया.
एमपी में फिर टूटा रिकॉर्ड! एक्टिव मरीजों की संख्या 55000 के पार
मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 55000 के पार पहुंच चुका है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 10166 नए मामले सामने आए थे. सबसे ज्यादा राजधानी में कोरोना के 1681 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना सैंपल की जांच के लिए भेजे गए 6192 सैंपल में से 1681 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं सरकार ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है, लेकिन श्मशान घाट में 112 संक्रमितों का अंतिम संस्कार हो चुका है.
क्लीनिक पर फीवर वाली भीड़! जांच की बजाय गिफ्ट न मिल जाये कोरोना
शहडोल में फीवर क्लीनिक के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. कोरोना टेस्ट करवाने गए लोग लाइन में इस प्रकार लगे कि जो संक्रमित नहीं थे, उनके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया.
चुनावी 'चाशनी' में डूबा कोरोना, दमोह में तेजी से बांट रहा मौत!
दमोह में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 8 मौतें हुई हैं, जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने अब तक 6 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.