बाढ़ से बेहाल MP: CM शिवराज करेंगे हवाई दौरा, शाम को जाएंगे दिल्ली, मांग सकते हैं आर्थिक पैकेज
मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर ,दतिया, मुरैना जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई इलाकों में सेना की तैनाती भी की गई है. बाढ़ के हालात को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जानकारी दी है. सीएम शिवराज आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे. शाम को मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. बाढ़ से प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर ,दतिया, मुरैना जिलों में सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई इलाकों में सेना की तैनाती भी की गई है.1971 के बाद ऐसा पहली बार है जब चंबल के बाद अंचल की क्वारी नदी सामान्य स्तर से 10 मीटर ऊपर बह रही है.बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने आदेश तो दे दिए, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया. जिसके बाद ग्रामीण टैक्टर ट्यूब के सहारे बाढ़ के पानी से बाहर आए.
पुरुष हॉकी में भारत को मिल सकता है ब्रॉन्ज मेडल, अगर मान ले पूर्व कोच की ये सलाह
टोक्यो ओलंपिक में भारत को अब तक सिर्फ दो पदक ही मिले हैं. पहला पदक भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने दिलाया था, तो दूसरा पदक भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत की झोली में डाला था. ऐसे में अब भारत की झोली में और पदक आने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल के लिए मुकाबला होने जा रहा है.
राज्यपाल पटेल बुधवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन केसला ब्लॉक के पिपरिया कलां गांव पहुंचेंगे. यहां पटेल गांव का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगे, जिसके बाद उनका काफिला भोपाल के लिए रवाना होगा.
शिवराज सरकार के इस चौथे कार्यकाल के बीते डेढ़ साल में अवैध शराब से 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में 23 जुलाई को मंदसौर में 8 और 27 जुलाई को इंदौर में 5 लोगों की अवैध शराब पीने से हुई मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद सरकार पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने का दबाव था.
एमपी में बारिश कहर बरपा रही है. प्रदेश में कुछ जिले ऐसे हैं जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से भी कम है. ऐसे में इन स्थानों पर सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
एमपी में उफान मार रहा पानी, मड़ीखेड़ा डैम के दस गेट खुलने के बाद बह गए दतिया के सिंध पर बने दो पुल
मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को दतिया के सेवड़ा क्षेत्र में दो पुल टूटकर बह गए.
MP में आसमानी आफत: ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन में फंसे 300 लोग, पटरियां डूबी, सड़क मार्ग भी बंद
मध्य प्रदेश में बाढ़ से हालात विकट होते जा रहे हैं. अब यातायात भी प्रभावित होने लगा है. कई जगह रेल पटरियां डूबने लगी हैं. ग्वालियर इंदौर इंटरसिटी ट्रेन में 300 से अधिक यात्री फंस गए हैं.
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के में बिटकॉइन के जरिए(BITCOIN) ठगी को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांच अन्य की तलाश जारी है.पुलिस ने इन्हे पकड़ने के लिए ग्राहक बनने का नाटक किया और जैसे ही आरोपी पेमेंट लेने आए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसा कर बिटकॉइन के जरिए रकम डबल करने का लालच देते थे.
VIDEO:धान के खेत में घुसा चार फीट का मगरमच्छ,रेस्क्यू कर तवा नदी में छोड़ा गया
होशंगाबाद(Hoshangabad)। ग्राम तालनगरी में एक धान के खेत में अचानक मगरमच्छ घुस आया जिसके आने से हड़कंप मच गया. किसान खेत में फसल देखने गया था. इसी दौरान उसे खेत में लगभग चार फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया. इसकी जानकारी मिलते ही खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरममच्छ को तवा नदी में छोड़ा . जानकारी के मुताबिक ग्राम तालानगरी के किसान दौलत यादव के खेत में चार फीट का मगरमच्छ पहुंच गया. किसान दौलत ने बताया कि मैं खेत में फसल देखने गया था. अचानक ही मगरमच्छ मेरी तरफ आता दिखा. इससे पहले कि वो मुझ पर हमला करता मैं किसी तरह जान बचाकर भाग गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के आने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित पकड़ा है.शिव अवस्थी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को ग्राम ताल नगरी भेजा गया जिसके बाद टीम के सदस्य शेलेन्द्र अग्रवाल, निशांत विसोटिया और नारायण ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया.एसडीओ अवस्थी ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित जगह तवा जलाशय में छोड़ा गया है. वहीं अधिकारियों ने किसानों को खेतों में जाने के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है.