प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को कोरोना की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए.
सिरफिरे आशिक एसएएफ (SAF) के जवान ने प्रेमिका की मां और भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मां की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचर सहित अन्य के लिए 7वें वेतनमान के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.
युवक को चोरी के आरोप में 4 दिनों से थाने में रखा गया था और उसे न ही कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद युवक को चोरी के केस में न फंसाने के लिए थाना प्रभारी के चालक ने उसके परिजनों से 10 हजार रुपए लिए.
सतना जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच मोबाइल के टार्च से की जा रही है. कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जिला अस्पताल की इस लापरवाही को देखते हुए लोग दहशत में हैं.
मंगलवार को जयपुर की रहने वाली 3 महिलाओं ने पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौपाटी पर जमकर हंगामा किया. सहेली के ससुराल वालों पर उसे और उसकी 3 बेटियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटा सहित अन्य बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर में निगमकर्मी के घर बदमाशों द्वारा हवाई फायर का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
साइबर अपराध का नया तरीका सामने आया है, जहां पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है. उसके बाद ठग सामने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करता है.
शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक राज्य में पहली से लेकर आठवीं तक के सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे. एक अप्रैल से नवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है.