ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 2, 2021, 1:06 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top
टॉप

सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

पिछले दिनों उज्जैन के एक कोरोना संक्रमित 32 वर्षीय युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी थी. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा था की मामाजी मुझे बचा लिजिए, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे मेरी बहन को भी देखना है. उस युवक की रविवार को देवास में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दमोह उपचुनाव: अजय टंडन कुल 1815 वोटों से आगे

कांग्रेस प्रत्याशी 2617 मतों से आगे, कांग्रेस की बढ़त लगातार जारी. चौथे राउंड की गिनती हुई पूरी. कांग्रेस प्रत्याशी 2617 मतों से आगे. भाजपा में बढ़ी बेचैनी. राउंड की अधिकृत घोषणा होना अभी बाकी.

सीएमओ सहित नगर परिषद के कर्मचारियों से हाथ ठेला चालक ने की मारपीट

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीएमओ की टीम ने हाथ ठेला चालक के खिलाफ पंचनामा बनाया. पंचनामा बनाने से गुस्साए ठेला चालक ने सीएमओ की टीम पर हमला कर दिया. हमले में सीएमओ सहित नगर परिषद के तीन कर्मचारी घायल हो गए.

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के ब्रेक पैड में लगी आग, हादसा होते-होते टला

रतलाम। थूरिया रेलवे स्टेशन पर तेज गति से आ रही जयपुर-मुंबई ट्रेन के एसी कोच में अचानक ब्रेक पैड चिपकने से आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को रोका. कुछ देर में ही ब्रेक पैड में लगी आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ऑक्सीजन रुकने से 5 मरीजों की मौत, गफलत में प्रशासन

बड़वानी में प्रशासन की लापरवाही से 5 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई है. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज के परिजन ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 5 मरीजों की मौत होना बताया, वहीं अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत होना बताया है. वहीं एसडीएम ने 3 मरीजों की मौत को स्वीकार किया है.

शिवपुरी में 5 दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, उमड़ी भारी भीड़

जिले के शहरी क्षेत्रों में अभी 5 दिन और पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, शिवपुरी के शहरी इलाकों में 7 दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया था. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश पर सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए हैं. लेकिन इससे अब लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. पेट्रोल पंप बंद रहने की खबर से पेट्रोल पंप पर अचानक से भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें, शिवपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसकी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया, ताकि लोग बेवजह बाहर ना घूम सकें.

गेहूं खरीदी के 25 बाद भी नहीं किया गया भुगतान, किसान परेशान

इंदौर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है. इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर मंडी परिसर और देवी अहिल्या सहकारी मार्केटिंग सोसायटी ने करीब 2 लाख 47 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी भी कर ली है. मार्च के आखिरी हफ्ते से जिले में गेहूं की खरीदी शुरू हुई थी.

मातृ शक्ति: कोरोना काल में महिलाओं ने उठाया गेहूं खरीदी का जिम्मा

जबलपुर में गेहूं खरीदी के लिए कुल 80 खरीद केंद्र बने हैं, जिसमें करीब 32 गेंहू खरीद केंद्रों में इस बार राज्य सरकार ने महिलाओं को जिम्मा दिया है. सरकार ने महिलाओं को यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी है, ताकि वह बिना किसी विवाद के किसानों से गेहूं खरीद करें.

बिल न चुकाने पर अस्पताल ने किया कोरोना मृतक का शव लौटाने से इनकार

सतना के चित्रकूट का रहने वाला परिवार इंदौर में एमआर-10 स्थित ब्रिज के पास सुंदर नगर में रह रहा था. परिवार के सदस्य नरेश सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी सपना ने उन्हें एप्पल हॉस्पिटल में 6 अप्रैल को भर्ती करवाया था.

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के साथ धरना दिया. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का बकायदा पालन किया गया था. सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीसी शर्मा ने कोरोना काल में सरकार की विफलताएं भी गिनाईं.

सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

पिछले दिनों उज्जैन के एक कोरोना संक्रमित 32 वर्षीय युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी थी. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा था की मामाजी मुझे बचा लिजिए, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे मेरी बहन को भी देखना है. उस युवक की रविवार को देवास में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दमोह उपचुनाव: अजय टंडन कुल 1815 वोटों से आगे

कांग्रेस प्रत्याशी 2617 मतों से आगे, कांग्रेस की बढ़त लगातार जारी. चौथे राउंड की गिनती हुई पूरी. कांग्रेस प्रत्याशी 2617 मतों से आगे. भाजपा में बढ़ी बेचैनी. राउंड की अधिकृत घोषणा होना अभी बाकी.

सीएमओ सहित नगर परिषद के कर्मचारियों से हाथ ठेला चालक ने की मारपीट

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीएमओ की टीम ने हाथ ठेला चालक के खिलाफ पंचनामा बनाया. पंचनामा बनाने से गुस्साए ठेला चालक ने सीएमओ की टीम पर हमला कर दिया. हमले में सीएमओ सहित नगर परिषद के तीन कर्मचारी घायल हो गए.

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के ब्रेक पैड में लगी आग, हादसा होते-होते टला

रतलाम। थूरिया रेलवे स्टेशन पर तेज गति से आ रही जयपुर-मुंबई ट्रेन के एसी कोच में अचानक ब्रेक पैड चिपकने से आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को रोका. कुछ देर में ही ब्रेक पैड में लगी आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ऑक्सीजन रुकने से 5 मरीजों की मौत, गफलत में प्रशासन

बड़वानी में प्रशासन की लापरवाही से 5 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई है. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज के परिजन ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 5 मरीजों की मौत होना बताया, वहीं अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत होना बताया है. वहीं एसडीएम ने 3 मरीजों की मौत को स्वीकार किया है.

शिवपुरी में 5 दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, उमड़ी भारी भीड़

जिले के शहरी क्षेत्रों में अभी 5 दिन और पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, शिवपुरी के शहरी इलाकों में 7 दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया था. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश पर सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए हैं. लेकिन इससे अब लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. पेट्रोल पंप बंद रहने की खबर से पेट्रोल पंप पर अचानक से भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें, शिवपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसकी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया, ताकि लोग बेवजह बाहर ना घूम सकें.

गेहूं खरीदी के 25 बाद भी नहीं किया गया भुगतान, किसान परेशान

इंदौर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है. इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर मंडी परिसर और देवी अहिल्या सहकारी मार्केटिंग सोसायटी ने करीब 2 लाख 47 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी भी कर ली है. मार्च के आखिरी हफ्ते से जिले में गेहूं की खरीदी शुरू हुई थी.

मातृ शक्ति: कोरोना काल में महिलाओं ने उठाया गेहूं खरीदी का जिम्मा

जबलपुर में गेहूं खरीदी के लिए कुल 80 खरीद केंद्र बने हैं, जिसमें करीब 32 गेंहू खरीद केंद्रों में इस बार राज्य सरकार ने महिलाओं को जिम्मा दिया है. सरकार ने महिलाओं को यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी है, ताकि वह बिना किसी विवाद के किसानों से गेहूं खरीद करें.

बिल न चुकाने पर अस्पताल ने किया कोरोना मृतक का शव लौटाने से इनकार

सतना के चित्रकूट का रहने वाला परिवार इंदौर में एमआर-10 स्थित ब्रिज के पास सुंदर नगर में रह रहा था. परिवार के सदस्य नरेश सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी सपना ने उन्हें एप्पल हॉस्पिटल में 6 अप्रैल को भर्ती करवाया था.

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के साथ धरना दिया. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का बकायदा पालन किया गया था. सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीसी शर्मा ने कोरोना काल में सरकार की विफलताएं भी गिनाईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.