खराब मौसम की वजह से सीएम शिवराज का सागर दौरा रद्द
खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सागर दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना दौरा निरस्त करना पड़ा है.
तबाही की बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मध्यप्रदेश में कई जिलों में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है. भोपाल में भी रुक रुककर हो रही बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रदेश के लगभग सभी बांधों का वॉटर लेवल फुल हो गया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों से बारिश के हालातों पर जानकारी ली.
अब गांधी सागर डैम भी होगा फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट से लैस, जल्द शुरू होगा सर्वे
ओंकारेश्वर में पहला तैरने वाला सोलर एनर्जी प्लांट प्रस्तावित होने के बाद अब गांधी सागर की तराई में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाएगा. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की मांग पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इस योजना पर तत्काल काम करने के आदेश दिए हैं.
खतरे के निशान से 10 फीट ऊपर बह रही नर्मदा नदी, मदद के लिए बुलाई सेना
मध्यप्रदेश में बारिश का सितम जारी है. होशंगाबाद में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नर्मदा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. नर्मदा का पानी खतरे के निशान से करीब 10 फीट ऊपर पहुंच गया है.
भोपाल में फिर तबाही की बारिश, डैम का गेट खोलने से पहले निचले इलाकों को कराया गया खाली
राजधानी भोपाल में देर रात से हो रही बारिश ने मौसम में एक बार फिर ठंडक ला दी है. दो दिनों से रुकी बारिश शुक्रवार रात से एक बार फिर शुरू हो गई है और लगातार बारिश का ये दौर शनिवार सुबह तक जारी है. लगातार हो रही बारिश के बाद भोपाल नगर निगम की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.
भारी बारिश के चलते खोले गए सतपुड़ा डैम के सभी 14 गेट, उफान पर तवा नदी
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 2 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते सतपुड़ा डैम सारनी के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं. सभी 14 गेटों को 10-10 फीट की ऊंचाई तक खोला गया है.
केके मिश्रा की सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि केके मिश्रा की सुरक्षा हटाना बेहद अनुचित है, जबकि वो होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल दोनों महंगे हुए हैं. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत में 2 पैसे और डीजल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जिला जेल में फैल रहा कोरोना संक्रमण, क्षमता से अधिक कैदी बन रहे मुसीबत
जिला जेल में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसका एक कारण ये भी है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है. जिला जेल में गणेशपुरा निवासी एक कैदी 17 मई को जेल में संक्रमित मिला था, जिसके बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
शाजापुर : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
नेशनल हाइवे नंबर 52 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इंदौर से प्याज भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिंड़त हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए.