ETV Bharat / state

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 7 साल में कमाए 327 करोड़ रुपए, 2015 से 2022 तक कराईं 106 परीक्षा - विधायक जीतू पटवारी ने पूछा सवाल

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional Examination board) ने बीते 7 साल में 327 करोड़ रुपए की कमाई की है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने साल 2015 से लेकर 2022 तक 106 परीक्षाएं आयोजित कराई हैं. सरकार ने ये जानकारी विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में दी है.

professional Examination board
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (professional Examination board) ने पिछले सात साल में 327 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह कमाई मंडल द्वारा कराई गई परीक्षाओं से हुई है. बताया गया है कि मंडल ने साल 2015 से लेकर 2022 तक 106 परीक्षाएं आयोजित कराई हैं. इन परीक्षाओं में 1 करोड़ 24 लाख 36 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. यह जानकारी मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल पर दी है. सरकार ने जवाब में बताया है कि पिछले दो साल में परीक्षा कराने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी को 44 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
विधायक जीतू पटवारी ने पूछा सवाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional Examination board) ने साल 2015 से 2022 तक हर साल कुल कितनी परीक्षाएं आयोजित कराईं. इन परीक्षाओं के आयोजन से कितना शुल्क अर्जित हुआ. 7 साल की अवधि के दौरान हर वर्ष बोर्ड को कितना लाभ हुआ है.

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढे़ं

professional Examination board
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

424 करोड़ रुपए आवेदन से बतौर शुल्क हासिल हुए: विधायक पटवारी के सवाल के जवाब में विधानसभा में सरकार ने बताया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional Examination board) ने साल 2015 से 2022 तक कुल 106 परीक्षाएं आयोजित कराईं. 2014-15 से लेकर 2021-22 तक बोर्ड को 424 करोड़ 36 लाख रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा राशि साल 2017-18 में 108 करोड़ रुपए मंडल को प्राप्त हुई थी जबकि साल 2021-22 में 7 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.

ब्याज के रूप में करीब 667 करोड़ रुपए की कमाई: मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में बताया है कि इन साल सालों में मंडल ने यूएस टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एनएसईआईटी लिमिटेड मुंबई, एडुक्विटी केरियर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु एजेंसी को भुगतान किया. इसमें एडुकिटी केरियर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड को पिछले दो साल में 44 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया. इसके अलावा मंडल ने साल 2013 से 2022-23 तक ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए 196 करोड़ रुपए विभिन्न एजेंसियों को भुगतान किया. यह भुगतान 221 से लेकर 269 रुपए प्रति अभ्यर्थी के मान से दिया गया. मंडल ने परीक्षा और बैंकों में जमा राशि पर ब्याज के रूप में करीब 667 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसमें से उसे 327 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (professional Examination board) ने पिछले सात साल में 327 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह कमाई मंडल द्वारा कराई गई परीक्षाओं से हुई है. बताया गया है कि मंडल ने साल 2015 से लेकर 2022 तक 106 परीक्षाएं आयोजित कराई हैं. इन परीक्षाओं में 1 करोड़ 24 लाख 36 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. यह जानकारी मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल पर दी है. सरकार ने जवाब में बताया है कि पिछले दो साल में परीक्षा कराने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी को 44 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
विधायक जीतू पटवारी ने पूछा सवाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional Examination board) ने साल 2015 से 2022 तक हर साल कुल कितनी परीक्षाएं आयोजित कराईं. इन परीक्षाओं के आयोजन से कितना शुल्क अर्जित हुआ. 7 साल की अवधि के दौरान हर वर्ष बोर्ड को कितना लाभ हुआ है.

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढे़ं

professional Examination board
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

424 करोड़ रुपए आवेदन से बतौर शुल्क हासिल हुए: विधायक पटवारी के सवाल के जवाब में विधानसभा में सरकार ने बताया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional Examination board) ने साल 2015 से 2022 तक कुल 106 परीक्षाएं आयोजित कराईं. 2014-15 से लेकर 2021-22 तक बोर्ड को 424 करोड़ 36 लाख रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा राशि साल 2017-18 में 108 करोड़ रुपए मंडल को प्राप्त हुई थी जबकि साल 2021-22 में 7 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.

ब्याज के रूप में करीब 667 करोड़ रुपए की कमाई: मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में बताया है कि इन साल सालों में मंडल ने यूएस टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एनएसईआईटी लिमिटेड मुंबई, एडुक्विटी केरियर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु एजेंसी को भुगतान किया. इसमें एडुकिटी केरियर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड को पिछले दो साल में 44 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया. इसके अलावा मंडल ने साल 2013 से 2022-23 तक ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए 196 करोड़ रुपए विभिन्न एजेंसियों को भुगतान किया. यह भुगतान 221 से लेकर 269 रुपए प्रति अभ्यर्थी के मान से दिया गया. मंडल ने परीक्षा और बैंकों में जमा राशि पर ब्याज के रूप में करीब 667 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसमें से उसे 327 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.