भोपाल। उत्तर प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से राजधानी सहित 22 से 23 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार बदला रहेगा और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
इन जिलों में हुई बारिश : राजधानी भोपाल में दिन का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो पहले 24 से 26 डिग्री के आपपास बना हुआ था. ऐसे ही रात की न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है लेकिन हवाओं का रुख बदलने से आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में इसके साथ ही भोपाल संभाग के कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई है लेकिन प्रदेश में अन्य सभी संभागों में मौसम शुष्क बना हुआ है.
इन जिलों में कोहरे का असर : प्रदेश में इस समय बारिश के साथ भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दमोह, पन्ना और सतना में कोहर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, दमोह, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिलों में भी अब कोहरे का असर दिखने लगा है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है. कई जगह पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. ऐसे में आने वाले दो से तीन दिन में बारिश होने से पूरी मध्य प्रदेश व पश्चिमी मध्य प्रदेश दोनों जगह पर मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा.
इन जिलों में हल्की बारिश : लोग दिन के समय अलाव का सहारा ले रहे हैं. रात के तापमान में अभी बहुत ज्यादा गिरावट नहीं है लेकिन इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. वहीं डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इन जिलों में येलो अलर्ट : इसके साथ ही शहडोल संभाग के जिलों के अलावा रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और इंदौर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर बारिश के साथ-साथ कई जगह पर बिजली गिरने की भी आशंका है. सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच में कोहरे का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक बनी रहने की संभावना है. प्रदेश में अभी हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा रही है. ऐसे में आने वाले समय में इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद जब आसमान साफ हो जाएगा तो प्रदेश में एक बार फिर से ठंड पड़ने की संभावना है.