ETV Bharat / state

MP Weather Update: PM मोदी के दौरे पर छाए काले बादल, भोपाल और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर तो पार्टी ने जोर-शोर से तैयारी कर ली है, लेकिन मौसम पीएम मोदी के दौरे पर खलल डाल सकता है. मौसम विभाग से जानें कैसा रहेगा 27 जून को मौसम का असर

madhya pradesh monsoon
पीएम मोदी के दौरे पर छाए काले बादल
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:26 PM IST

पीएम के दौरे पर छाए काले बादल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि एक और प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल के दौरे पर आ रहे हैं. वहीं इसी समय मानसून भी अपनी पूरी तेजी के साथ मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है. भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तेज बारिश पीएम के दौरे में खलल भी डाल सकती है, क्योंकि यदि मौसम ज्यादा खराब होता है तो राजा भोज एयरपोर्ट पर तो सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे भोपाल में मौसम बिगड़ने पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन शहडोल दौरे पर खराब मौसम का असर पड़ सकता है.

पीएम मोदी के दौरे पर बारिश का संकट: मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. बीती शाम राजधानी में इसका असर देखने को भी मिला है. वहीं एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि जबलपुर संभाग के अंतर्गत शहडोल आता है. वहां पर कई जगह पर बारिश है, लिहाजा ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर जबलपुर की बात की जाए तो जबलपुर में मध्यम से तेज बरसात देखने को मिल सकती है. हेवी रेनफॉल का अलर्ट, वहां पर रखा गया है और जबलपुर को येलो अलर्ट में रखा गया है. आज भी जबलपुर येलो अलर्ट में ही है. यदि राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी भोपाल में घने बादल छाए रहेंगे. भोपाल में भी मंगलवार को मध्यम से तेज बारिश का दौर दोपहर और शाम के समय देखने को मिल सकता है. भोपाल को भी यलो अलर्ट की स्थिति में रखा गया है.

mp weather update
एमपी मानसून

यहां पढ़ें...

27 जून को भोपाल में हो सकती है बारिश: मंगलवार को शहडोल में मौसम के पूर्वानुमान के विषय में ममता यादव ने बताया कि मानसून ने लगभग पूरे प्रदेश को कवर कर ही लिया है. अगर शहडोल की बात करें तो बादलों का जमावड़ा वहां भी रहेगा और वहां भी मध्यम व तेज गति से बारिश हो सकती है, जो कि स्टेफीम क्लाउड की वजह से हो सकती है, स्टेफीम क्लाउड से होने वाली बरसात वहां पर देखने को मिल सकती है. भोपाल में मौसम बिगड़ने पर एयर ट्रैफिक पर किस तरह का मौसम का प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि भोपाल एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो यहां लैंडिंग जैसे कोई समस्या नहीं रहेगी, लेकिन 27 जून को भोपाल में बरसात रहेगी. इसके साथ ही बादलों का जमावड़ा भी देखने को मिलेगा और कल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दिन के समय देखी जा सकती है. इसके साथ ही अगले पूरे 24 घंटे में भारी वर्षा की होने की भी संभावना बनी रहेगी. राजधानी भोपाल में भी बारिश का अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे में यदि भोपाल पहुंचने के बाद मौसम खराब होता है तो उनके लिए सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है.

पीएम के दौरे पर छाए काले बादल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि एक और प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल के दौरे पर आ रहे हैं. वहीं इसी समय मानसून भी अपनी पूरी तेजी के साथ मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है. भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तेज बारिश पीएम के दौरे में खलल भी डाल सकती है, क्योंकि यदि मौसम ज्यादा खराब होता है तो राजा भोज एयरपोर्ट पर तो सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे भोपाल में मौसम बिगड़ने पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन शहडोल दौरे पर खराब मौसम का असर पड़ सकता है.

पीएम मोदी के दौरे पर बारिश का संकट: मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. बीती शाम राजधानी में इसका असर देखने को भी मिला है. वहीं एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि जबलपुर संभाग के अंतर्गत शहडोल आता है. वहां पर कई जगह पर बारिश है, लिहाजा ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर जबलपुर की बात की जाए तो जबलपुर में मध्यम से तेज बरसात देखने को मिल सकती है. हेवी रेनफॉल का अलर्ट, वहां पर रखा गया है और जबलपुर को येलो अलर्ट में रखा गया है. आज भी जबलपुर येलो अलर्ट में ही है. यदि राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी भोपाल में घने बादल छाए रहेंगे. भोपाल में भी मंगलवार को मध्यम से तेज बारिश का दौर दोपहर और शाम के समय देखने को मिल सकता है. भोपाल को भी यलो अलर्ट की स्थिति में रखा गया है.

mp weather update
एमपी मानसून

यहां पढ़ें...

27 जून को भोपाल में हो सकती है बारिश: मंगलवार को शहडोल में मौसम के पूर्वानुमान के विषय में ममता यादव ने बताया कि मानसून ने लगभग पूरे प्रदेश को कवर कर ही लिया है. अगर शहडोल की बात करें तो बादलों का जमावड़ा वहां भी रहेगा और वहां भी मध्यम व तेज गति से बारिश हो सकती है, जो कि स्टेफीम क्लाउड की वजह से हो सकती है, स्टेफीम क्लाउड से होने वाली बरसात वहां पर देखने को मिल सकती है. भोपाल में मौसम बिगड़ने पर एयर ट्रैफिक पर किस तरह का मौसम का प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि भोपाल एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो यहां लैंडिंग जैसे कोई समस्या नहीं रहेगी, लेकिन 27 जून को भोपाल में बरसात रहेगी. इसके साथ ही बादलों का जमावड़ा भी देखने को मिलेगा और कल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दिन के समय देखी जा सकती है. इसके साथ ही अगले पूरे 24 घंटे में भारी वर्षा की होने की भी संभावना बनी रहेगी. राजधानी भोपाल में भी बारिश का अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे में यदि भोपाल पहुंचने के बाद मौसम खराब होता है तो उनके लिए सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.